संबंधित खबरें
भारत के इस महानगर में तेजी से बढ़ रहे हैं तलाक के मामले, अगर पता चल गई वजह, तो उड़ जाएंगे होश
'शीश महल' में शौचालय शहर की झुग्गियों से भी महंगा है…, अमित शाह ने खोल दिए केजरीवाल के कई राज
'हर वोट मुल्ला के खिलाफ', वाले नितीश राणे के बयान पर AIMIM का निशाना, वारिस पठान ने कहा- मुसलमान को गली देने का मिल रहा है इनाम
CM Yogi के राज्य में इस वजह से हुई सबसे ज्यादा मौतें, सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
अपने दोस्त के साथ मिलकर की लिव इन पार्टनर की हत्या…10 महीने तक लाश फ्रिज में रखा, हर 15 दिन में चेक करता था सड़ता हुए शव, इस तरह हुआ खुलासा
अपना खून ही निकला कातिल, मेरठ सामूहिक हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा, इस छोटी चीज के लिए पूरे परिवार को उतार दिया मौत के घाट
India News,(इंडिया न्यूज),PM Modi: सीट बंटवारे को लेकर एक दूसरे के करीब आए बीजेपी और राष्ट्रीय लोकदल को आखिरकार मोदी सरकार के एक बड़े फैसले ने भावनाओं की मजबूत डोर से बांध दिया है। उनके दादा और देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौ। चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के बाद बेहद भावुक हुए रालोद प्रमुख ने गठबंधन के ऐलान की औपचारिकता छोड़ सबसे पहले तीन शब्दों ‘दिल जीत लिया’ में पूरी कहानी समझा दी।
फिर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने बेबाकी से बीजेपी के साथ गठबंधन करने का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में भारत की बड़ी हार से विपक्षी रणनीति को एक और बड़ा झटका लगा है। सरकार की ओर से शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौ। चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की गई।
इनमें चौ. चरण सिंह का नाम ही ऐसा है कि अचानक से देश और खासकर उत्तर प्रदेश का राजनीतिक समीकरण बीजेपी के पक्ष में मजबूत हो गया। कुछ दिन पहले तक बीजेपी को हराने के लिए सपा और कांग्रेस से मुकाबला कर रहे जयंत चौधरी अपने दादा को मिले सर्वोच्च सम्मान से भावुक और अभिभूत हो गए।
एक्स चौ। पर पीएम मोदी चरण सिंह को दिए गए बधाई संदेश पर जयंत ने लिखा- ‘उन्होंने मेरा दिल जीत लिया!’ इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में खुलकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। कहा कि चौ। चरण सिंह को भारत रत्न देने से देश में बड़ा संदेश गया है। ये भारत की भावना से जुड़ा फैसला है। चौधरी साहब का प्रभाव आज भी किसान, किसानी और मजदूर वर्ग पर है। उन्होंने साफ कहा कि मोदी सरकार ने उन लोगों का साहस बढ़ाने का फैसला लिया है जो आज मुख्यधारा में नहीं हैं।
जयंत ने अपने दिवंगत पिता अजित सिंह को भी याद किया और कहा कि प्रधानमंत्री ने अजित सिंह का अधूरा सपना पूरा किया है। पिछले कुछ दिनों से बीजेपी के साथ चल रही बातचीत के सवाल पर विपक्ष इसे एनडीए में शामिल होने समेत राजनीति से प्रेरित फैसला बता रहा है, इस सवाल पर जयंत चौधरी ने दो टूक कहा- क्या अब भी कोई कसर बाकी है? आज किस मुँह से तुम्हारे प्रश्नों को मना करूँ? मैं गठबंधन में जा रहा हूं।
सीट बंटवारे के सवाल पर उन्होंने साफ किया कि यह कोई मुद्दा नहीं है कि कितनी सीटें दी जा रही हैं। यह चौधरी चरण सिंह के निर्णयों और संघर्षों का सम्मान है। अगर कांग्रेस इसे चुनावी फैसला बता रही है तो मैं बयान की निंदा करता हूं। इस बयान के साथ रालोद प्रमुख ने अपनी पार्टी के एनडीए में शामिल होने और बीजेपी के साथ लोकसभा चुनाव लड़ने के फैसले पर भी अंतिम मुहर लगा दी।
जयंत ने कहा कि आज पीएम मोदी ने चौधरी चरण सिंह के हर अनुयायी का दिल जीत लिया है। पिछले दिनों बीजेपी के खिलाफ दिए गए बयानों को लेकर उन्होंने कहा कि मैं अपना एक भी पोस्ट डिलीट नहीं करूंगा, क्योंकि मैं हालात के मुताबिक अपनी भावनाएं रखता हूं।
अग्निवीर ने किसान आंदोलन आदि पर कहा कि भारत सरकार का किसानों के प्रति समर्पण आज साबित हो गया है। उन्हें साहस दिया गया है कि केवल भाजपा सरकार ही उनके लिए फैसले ले सकती है। लोकतंत्र में आंदोलन होते रहते हैं। यह एक सतत प्रक्रिया है। मुद्दे उठते हैं और सुलझ जाते हैं।
यह भी पढ़ेंः-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.