इंडिया न्यूज़, अलवर:
Alwar Rape Case राजस्थान में एक मूक-बधिर बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले की जांच अब सीबीआई को सौंप दी गई है। बता दें कि 11 जनवरी को अलवर में एक नाबालिग मूक बधिर बच्ची के साथ बलात्कार कर दिया था। इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें सफाई कर्मचारी मौका ए वारदात पर झाड़ू मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग ने इसे साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ करार दिया है।
जैसे ही कथित जगह पर सफाई कर्मचारियों को झाड़ू मारते हुए किसी ने देखा तो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद राजस्थान के भाजपा नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने राज्य सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह नहीं चाहते की सीबीआई के हाथ कोई सबूत लगे। इसलिए सीबीआई के पहुंचने से पहले ही साक्ष्य मिटाने की कोशिश की जा रही है।
अलवर में 15 साल की बच्ची से दरिंदगी के घटना स्थल से सबूत मिटाती राजस्थान की कांग्रेस सरकार ….
CBI के आने से पहले सब कुछ मिटा देंगे 😔 pic.twitter.com/LO7VdnV5Rr
— Laxmikant bhardwaj (@lkantbhardwaj) January 21, 2022
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली तो वह नाराज हो गई। रेखा शर्मा ने ट्वीट किया है कि राज्य में एक बच्ची के साथ दरिंदगी हुई है प्रदेश सरकार उसे इंसाफ दिलाने की बजाए सबूत मिटाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने इस मामले में राज्य सरकार पर मामला दर्ज करने की मांग की है।
भाजपा के कथन के बाद प्रदेश के मंत्री प्रताप खाचरियावास ने पूरे प्रकरण पर बोलते हुए कहा है कि हमारी सरकार दोषियों को सजा दिलाने का काम करेगी। क्योंकि मेडिकल में रिपोर्ट में स्पष्ट है कि बच्ची के साथ गलत हुआ है। इस मामले में पुलिस अपना काम कर रही है। अगर जांच सीबीआई करेगी तो राज्य सरकार उसमें भी पूरा सहयोग करेगी। भाजपा पर निशाना साधते हुए मंत्री खाचरियावास ने कहा कि भाजपा की सोच गलत है और वह प्रदेश में अपनी विपक्ष की भूमिका निभाने में भी विफल रही है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.