India News(इंडिया न्यूज),Amarinder Singh: भारत और कनाडा के बीच लगातार बढ़ रहे विवाद के बाद अब इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अब अपनी प्रतिक्रिया दी है। वरिष्ठ नेता अमरिंदर सिंह ने कनाडा के पीएम ट्रूडो के आरोप का कड़े शब्दों में खंडन किया है। बता दें कि, कनाडा के पीएम ट्रूडो ने भारत सरकार के एजेंटों और कनाडा में जून में हुई निज्जर की हत्या की घटना के बीच ”संभावित संबंध” होने का दावा किया है।
जानकारी के लिए बता दें कि, भाजपा के वरिष्ठ नेता अमरिंदर सिंह ने इस विषय पर कहा कि, ट्रूडो दुर्भाग्य से वोट बैंक की राजनीति के कारण जाल में फंस गए हैं और उन्होंने भारत और कनाडा के बीच राजनयिक संबंधों को दांव पर लगा दिया है। इसके साथ ही अमरिंदर सिंह ने ट्रूडो के बयान को गैर-जिम्मेदाराना बतातें हुए कहा कि, किसी देश के प्रधानमंत्री के लिए बिना किसी सबूत के केवल इसलिए बयान देना बेहद गैर-जिम्मेदाराना है, क्योंकि वह वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। इसके साथ हीं उन्होने कहा कि, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कनाडा के सरे में गुरु नानक सिख गुरुद्वारा के प्रबंधन को लेकर दो गुटों के बीच झगड़े का परिणाम थी।
आगे बयान में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि, यह एक अकाट्य तथ्य है कि ट्रूडो प्रशासन ने कनाडा में भारत विरोधी ताकतों को खुली छूट दे दी है। वहां भारतीय मिशनों पर हमला किया गया और राजनयिकों को डराया गया, लेकिन कनाडा की सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं कनाडा की सरकार द्वारा इस संबंध में कोई सुधारात्मक कदम उठाने के बजाय, वहां भारत विरोधी गतिविधियों में वृद्धि हुई है।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में 30 नवंबर से मौसम में…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Weather News: दिल्ली समेत देशभर में ठंड ने दस्तक दे दी…
Bangladesh Government: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार द्वारा गठित समीक्षा समिति ने रविवार (24 नवंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज), CM Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव औद्योगिक विकास को…
Piles Home Remedies: बवासीर एक ऐसी समस्या है जिससे देश और दुनिया में लाखों लोग…
Nepal Economic Crisis: चीन हमेशा भारत के खिलाफ कोई न कोई चाल चलते रहता है।…