India News(इंडिया न्यूज),Amarinder Singh: भारत और कनाडा के बीच लगातार बढ़ रहे विवाद के बाद अब इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अब अपनी प्रतिक्रिया दी है। वरिष्ठ नेता अमरिंदर सिंह ने कनाडा के पीएम ट्रूडो के आरोप का कड़े शब्दों में खंडन किया है। बता दें कि, कनाडा के पीएम ट्रूडो ने भारत सरकार के एजेंटों और कनाडा में जून में हुई निज्जर की हत्या की घटना के बीच ”संभावित संबंध” होने का दावा किया है।
जानकारी के लिए बता दें कि, भाजपा के वरिष्ठ नेता अमरिंदर सिंह ने इस विषय पर कहा कि, ट्रूडो दुर्भाग्य से वोट बैंक की राजनीति के कारण जाल में फंस गए हैं और उन्होंने भारत और कनाडा के बीच राजनयिक संबंधों को दांव पर लगा दिया है। इसके साथ ही अमरिंदर सिंह ने ट्रूडो के बयान को गैर-जिम्मेदाराना बतातें हुए कहा कि, किसी देश के प्रधानमंत्री के लिए बिना किसी सबूत के केवल इसलिए बयान देना बेहद गैर-जिम्मेदाराना है, क्योंकि वह वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। इसके साथ हीं उन्होने कहा कि, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कनाडा के सरे में गुरु नानक सिख गुरुद्वारा के प्रबंधन को लेकर दो गुटों के बीच झगड़े का परिणाम थी।
आगे बयान में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि, यह एक अकाट्य तथ्य है कि ट्रूडो प्रशासन ने कनाडा में भारत विरोधी ताकतों को खुली छूट दे दी है। वहां भारतीय मिशनों पर हमला किया गया और राजनयिकों को डराया गया, लेकिन कनाडा की सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं कनाडा की सरकार द्वारा इस संबंध में कोई सुधारात्मक कदम उठाने के बजाय, वहां भारत विरोधी गतिविधियों में वृद्धि हुई है।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज)Delhi crime: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में छात्र की हत्या…
Benefits of Mixture of Fenugreek Seeds Ajwain & Black Cumin: सर्दियों का भक्षक है इन…
MEA Slams American News Reports: भारतीय विदेश मंत्रालय ने 3 जनवरी, शुक्रवार को अमेरिकी मीडिया…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow News: लखनऊ में नगर निगम अवैध तरीके से शहर में रहने…
क्या आपने कभी सोच है कि आजीवन कारावास की सजा सिर्फ 14 से 20 साल…
EPFO Rules Changed: साल 2025 में EPFO से जुड़े अहम बदलावों को किया गया लागू,…