संबंधित खबरें
सुहागरात पर दुल्हन का वर्जिनिटी टेस्ट करवाने पहुंचे ससुराल वाले, बहू ने जो किया…सपने में भी सोच नहीं सकते सास-ससुर
जान की बाजी लगाकर महाकुंभ की सुरक्षा कर रहे मुस्लिम जवान, कह दी ऐसी बात, लटक गया कट्टरपंथियों का मुंह
RG Kar के 'हैवान' के लिए फरिश्ता बन गईं ये 2 महिलाएं, जज के सामने सुनाई ऐसी घटना, फटी रह गई पूरे कोर्ट की आखें, सामने आई अंदर की बात
'भारत के स्वर्ग' में अचानक फटा मौत का दरवाजा, यहां कदम रखा तो दिखने लगेंगे यमराज, सरकार ने भी घबराकर उठाया बड़ा कदम
RG Kar Case में फिर हुई ममता बनर्जी की बेइज्जती? लाइमलाइट लूटने चली थी TMC…फिर CBI ने खोल दी पोल
'संस्कृत की पढ़ाई, रिटायर्ड फौजी लेंगे क्लास…' जाने कैसा होगा इस राज्य में खुलने वाला मॉडर्न मदरसा?
India News (इंडिया न्यूज), Iran-Israel Conflict: दुनिया यूक्रेन-रूस और इजरायल-हमास युद्ध के बाद एक और जंग देखने के लिए लगभग तैयार है। जो इजरायल और ईरान के बीच हो सकता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान अगले 24 से 48 घंटों के बीच इजरायल के खिलाफ बड़ा जवाबी हमला कर सकता है। दरअसल पिछले दिनों सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर इजरायल द्वारा हवाई हमला किया गया था। जिसके बाद ईरान ने जवाबी कार्रवाई की कसम खाई है, इस हमले में दो जनरलों सहित कई इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स कमांडरों की जान चली गई थी। वहीं मध्य पूर्व में इस स्थिति को देखते हुए अमेरिका ने अतिरिक्त सैन्य टुकड़ी तैनात करने का फैसला किया है।
दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईरान के संभावित हमले से पहले अमेरिका ने मध्य पूर्व में तैनात अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है। बता दें कि अमेरिका ड्वाइट आइजनहावर को तेहरान को चेतावनी देने और हिंसा बढ़ने की स्थिति में अमेरिकी लोगों की सुरक्षा के लिए लाल सागर में ले जाया गया है।उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पेंटागन इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ा रहा है। वहीं एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने बताया कि अमेरिका क्षेत्रीय निरोध प्रयासों को मजबूत करने और अमेरिकी बलों के लिए बल सुरक्षा बढ़ाने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त संपत्ति भेज रहा था। दरअसल वॉल स्ट्रीट जर्नल की गुरुवार (11 अप्रैल) की रिपोर्ट के अनुसार ईरान ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह कब और कैसे हमला करेगा।
Recently completed a meeting with U.S. @CENTCOM Commander, General Michael Erik Kurilla – a true friend of Israel. We discussed the close cooperation between the United States and Israel, between our defense establishments and militaries.
We stand shoulder to shoulder. pic.twitter.com/1LZy1Mpbwl— יואב גלנט – Yoav Gallant (@yoavgallant) April 12, 2024
बता दें कि मध्य पूर्व में व्यापक संघर्ष पर चिंताओं के बीच सेंटकॉम प्रमुख जनरल माइकल एरिक कुरिलॉन ने शुक्रवार (12 अप्रैल) को इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट और आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हरजी हेलेव से मुलाकात की। इजरायली रक्षा मंत्री के कार्यालय के मुताबिक उन सभी ने इजरायल के खिलाफ ईरानी हमले की तैयारी के बारे में बात की, जिससे क्षेत्रीय तनाव बढ़ सकता है।
वहीं रक्षा मंत्री गैलेंट ने कहा कि दुश्मन सोचते हैं कि वे इजरायल और अमेरिका को अलग कर सकते हैं। परंतु वे हमें एक साथ ला रहे हैं और हमारे संबंधों को मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इजरायल और अमेरिका कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े हैं। इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि हम अपने साझेदारों के साथ करीबी सहयोग से जमीन और हवा में अपनी रक्षा करने के लिए तैयार हैं। साथ ही हमें पता होगा कि कैसे जवाब देना है।
ISRO Jobs: इसरो में निकली असिस्टेंट और जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.