इंडिया न्यूज, वाशिंगटन:
America Supports India In Missile Case भारत की ओर से गलती से चली सुपरसोनिक मिसाइल (supersonic missile) पर अमेरिका (America) का भी बयान (statement) आया है। उसने इसे दुर्घटना करार दिया है। भारत के बयान का पूरी तरह समर्थन करते हुए अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने इसे एक दुर्घटना करार दिया। उन्होंने कहा, इंडिया की ओर से पाकिस्तान पर जानबूझकर मिसाइल नहीं दागी गई बल्कि यह महज एक दुर्घटना थी। नेड प्राइस ने एक प्रश्न के उत्तर में भारत ने घटना के दिन 9 मार्च को ही एक बयान जारी कर स्पष्ट किया था कि मिसाइल कैसे चली। उन्होंने कहा, हम इस पर और कोई टिप्पणी नहीं कर सकते।
भारत सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है। एक बयान जारी कर सरकार ने कहा है कि गत 9 मार्च को नियमित रखरखाव के दौरान, एक तकनीकी खराबी के चलते मिसाइल आकस्मिक चल गई थी। सरकार ने बताया है कि मामले की एक उच्च स्तरीय कोर्ट आफ इनक्वायरी के आदेश दिए गए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में भी मिसाइल मामले में बात रखी है। उन्होंने कहा, अनजाने में नियमित रखरखाव व निरीक्षण करते हुए शाम लगभग सात बजे गलती से मिसाइल को छोड़ दिया गया था। राजनाथ ने कहा, फिर पता चला कि मिसाइल पाकिस्तान में जा गिरी थी। उन्होंने कहा, इसके लिए हमें खेद है। राहत है कि दुर्घटना से कोई हताहत नहीं हुआ है।
Also Read :Indian Missile Fell In Pakistan : पाकिस्तान के शहर में गिरी भारतीय मिसाइल, जानिए कितनी ताकतवर है?
गौरतलब है कि इसी नौ मार्च को पाकिस्तान में पंजाब स्टेट के मियां चन्नू शहर में एक मिसाइल गिर गई थी। भारत ने इस पर अफसोस जताया था, पर पाकिस्तान में इसको लेकर हंगामा खड़ा हो गया था और मुद्दे पर वहां अब भी बवाल जारी है। पाकिस्तान ने कहा है कि कि भारत की ओर से गलती से चली मिसाइल का पाक में गिरना गंभीर मामला है। पड़ोसी मुल्क ने मामले की संयुक्त जांच की मांग की है।
घटना के बाद पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल ने कहा था कि उन्हें भारतीय सेना की तरफ से किसी भी मिसाइल टेस्टिंग की जानकारी नहीं दी गई थी। दोनों देशों के बीच बैलेस्टिक मिसाइल की जानकारी साझा करने को लेकर करार है, लेकिन ये दोनों देश इस तरह की मिसाइलों (जो पाकिस्तान में गिरी) की जानकारी शेयर नहीं करते। बता दें कि पाकिस्तान मेजर जनरल का इशारा क्रूज मिसाइल की तरफ ही था।
America Hotels: कोरोना महामारी के बाद अमेरिकी पर्यटन उद्योग को अपनी पुरानी रौनक लौटाने में…
India News (इंडिया न्यूज), Uttaraakhand Nikaay Chunaavon: उत्तराखंड में आगामी निकाय चुनावों के प्रचार को…
India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: नए साल की खुशियां शिमला के किन्नौर जिले के…
India News (इंडिया न्यूज़),Aligarh News: बॉलीवुड फिल्म गदर में तारा सिंह अपनी पत्नी और बच्चों…
India News (इंडिया न्यूज), CG Road Accident: आज पूरे देश में नया साल मनाया जा…
चुनाव के दौरान ट्रंप ने कई देशों पर टैरिफ बढ़ाने की बात कही है, इसमें…