India News ( इंडिया न्यूज़ ) America Warns North Korea: यूक्रेन पर युद्ध के बीच उत्तर कोरिया और रूस की दोस्ती देख अमेरिका चिलमिल रहा है। दरअसल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन जल्द ही मिल सकते हैं। व्लादिमीर पुतिन जल्द ही उत्तर कोरिया के दौरे पर जाने वाले हैं जिसके कारण अमेरिका में काफी हलचल मची हुई है। अब हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा अगर उत्तर कोरिया ने रूस को हथियार दिए तो इसकी कीमत चुकानी होगी।
चुकानी पड़ सकती है कीमत
बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, ‘उन्हें अंतरराष्ट्रीय समुदाय में इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि यह ‘बहुत कुछ कहता है कि रूस को उत्तर कोरिया जैसे देश की ओर रुख करना पड़ रहा है। अमेरिका के अधिकारियों ने कई जुबानी जंग छोड़ी है।
जल्द मिल सकते हैं दोनों नेता
दोनों नेता ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में भाग लेने के लिए व्लादिवोस्तोक में सुदूर पूर्वी संघीय विश्वविद्यालय के परिसर में एक साथ शामिल होंगे, जो कार्यक्रम 10 से 13 सितंबर तक चलने वाला है। अधिकारियों ने कहा कि किम जोंग-उन के पियर 33 का दौरा करने की भी संभावना है, जहां रूस के प्रशांत बेड़े के नौसैनिक जहाज रुकते हैं। दोनों नेता अपने कई विषयों पर चर्चा कर सकते हैं।
ये भी पढ़े– G-20 शिखर सम्मेलन में रूस और चीन के राष्ट्रपति के शामिल नहीं होने की ये है वजह! विदेश मंत्री ने खोले राज