Live
Search
Home > देश > ‘हारते है तो EVM और जीतते है तो…’, Lok Sabha में विपक्ष पर गरजे Amit Shah, SIR को लेकर झूठ फैलाया गया

‘हारते है तो EVM और जीतते है तो…’, Lok Sabha में विपक्ष पर गरजे Amit Shah, SIR को लेकर झूठ फैलाया गया

Amit Shah on SIR  SIR Electoral Roll Controversy: लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि देश में चुनावी रोल के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर झूठ फैलाया गया और जनता को गुमराह करने की कोशिश की गई.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-12-10 19:58:19

Amit Shah Lok Sabha Speech: गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में आरोप लगाया कि देश में चुनावी रोल के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर झूठ फैलाया गया और जनता को गुमराह करने की कोशिश की गई. चुनावी सुधारों पर चर्चा के दौरान जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 327 चुनाव आयोग को चुनावी रोल तैयार करने का पूरा अधिकार देता है. इस दौरान, अमित शाह ने वोट में धांधली के आरोपों पर बात करते हुए कहा कि वोट में धांधली का पहला मामला तब हुआ जब यह सवाल कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों के वोटों से तय हुआ.

28 प्रदेश अध्यक्षों ने सरदार पटेल को दिया था वोट- शाह

28 प्रदेश अध्यक्षों ने सरदार पटेल को वोट दिया, और सिर्फ़ दो ने पंडित नेहरू को. फिर भी, नेहरू प्रधानमंत्री बने. वोट में धांधली का दूसरा मामला तब हुआ जब इंदिरा गांधी ने रायबरेली से धोखे से चुनाव जीता. राज नारायण कोर्ट गए, और इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इंदिरा गांधी की जीत को रद्द कर दिया. इसे छिपाने के लिए, संसद में एक कानून लाया गया जिसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया जा सकता.

विपक्ष चुनाव आयोग पर सवाल उठाता रहता है- शाह

अमित शाह ने आगे कहा कि विपक्ष चुनाव आयोग की आज़ादी पर सवाल उठा रहा है, लेकिन इंदिरा गांधी ने खुद को जो आज़ादी दी थी, उसका क्या? तीसरा उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने तीन सीनियर जजों को नजरअंदाज़ करके चौथे नंबर के जज को चीफ जस्टिस बनाया. अमित शाह ने कहा कि एक मामला सामने आया है जिसमें सोनिया गांधी भारतीय नागरिक बनने से पहले ही वोटर बन गईं. विपक्ष के हंगामे पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में है, और यह एक सच्चाई है. सोनिया गांधी को कोर्ट में जवाब देना होगा. मैंने अभी तक कोई नतीजा नहीं निकाला है. केसी वेणुगोपाल ने गृह मंत्री को इसे साबित करने की चुनौती दी. स्पीकर ने भी कहा कि गृह मंत्री ने कोई फैसला नहीं सुनाया है; उन्होंने सिर्फ़ एक ऐसे मामले का ज़िक्र किया है जो सामने आया है.

इसके बाद, अमित शाह ने कहा कि 2014 के बाद, हमने 3 लोकसभा चुनावों सहित 44 बड़े चुनाव जीते हैं, और विपक्ष ने भी 30 से ज़्यादा चुनाव जीते हैं. आप लोग वोट में धांधली और भारत जोड़ो-न्याय यात्राओं के बारे में शोर मचाते रहते हैं.  आपकी सरकारों के समय, आपने कई चुनाव जीते, और हमने कभी कुछ नहीं कहा. यह सिर्फ़ चुनाव आयोग की छवि खराब करने की कोशिश है.  SIR का मतलब ही चुनावी रोल को शुद्ध करना है. आप लोग सालों से वोटर लिस्ट को ठीक करने की बात कर रहे हैं, और अब चुनाव आयोग वही कर रहा है.

पत्रकार को बतातें है बीजेपी का एजेंट

अमित शाह ने कहा कि जब पत्रकार सवाल पूछते हैं, तो वे उन्हें BJP एजेंट कहते हैं; जब वे कोई केस हारते हैं, तो जज पर आरोप लगाते हैं; और जब चुनाव हारते हैं, तो EVM में गड़बड़ी और वोट में धांधली का आरोप लगाते हैं. उन्होंने बिहार में मार्च भी किया, फिर भी वे हार गए. आपकी हार की असली वजह आपकी लीडरशिप है. कांग्रेस कार्यकर्ता एक दिन आपसे हिसाब मांगेंगे. आज़ादी के बाद पहली बार किसी जज के फैसले से असंतुष्टि के कारण उनके खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू की जा रही है, यह सब सिर्फ़ अपने वोट बैंक को बचाने के लिए. सबने इस पर साइन किए, यहां तक ​​कि उद्धव ठाकरे ने भी. जनता इसे माफ नहीं करेगी.

MORE NEWS