देश

अमित शाह का राहुल गांधी पर निशाना, इलेक्टोरल बॉन्ड में मिले 1600 करोड़ पर पुछा सवाल

India News (इंडिया न्यूज़), Amit Shah On Rahul Gandhi: चुनावी बांड को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीजेपी पर लगाए गए आरोपों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रतिक्रिया आई है। अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी को भी चुनावी बॉन्ड के जरिए 1600 करोड़ रुपये मिले हैं। उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने इसे कहां से इकट्ठा किया। बता दें कि राहुल गांधी ने इसे सबसे बड़ा उगाही रैकेट बताया था।

एक न्यूज चैनल के मंच से गृह मंत्री अमित शाह ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वह चुनावी बांड पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। साथ ही कहा कि इसे चुनावों में काले धन के प्रभाव को कम करने के लिए लाया गया था। उन्होंने कहा कि इसमें सफलता भी मिली।

Lok Sabha Election 2024: दानिश अली ने थामा कांग्रेस का दामन, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष से मांगा था आशीर्वाद

राहुल गांधी को हफ्ते भर की वसूली कहां से मिली- अमित शाह

चुनावी बांड के जरिए कांग्रेस को मिले चुनावी चंदे का जिक्र करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “गांधी को भी 1,600 करोड़ रुपये मिले हैं। उन्हें बताना चाहिए कि उन्हें वह ‘हफ्ता वसूली’ कहां से मिली। हम कहते हैं कि यह पारदर्शी चंदा है।” लेकिन अगर वह कहते हैं कि यह रंगदारी है तो उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने कहां से रंगदारी वसूली है।

चुनावी बांड पर अहंकारी गठबंधन दिखावे के लायक नहीं- अमित शाह

यह पूछे जाने पर कि क्या भारतीय जनता पार्टी चुनावी दानदाताओं की सूची घोषित करेगी, गृह मंत्री ने कहा कि इंडिया ब्लॉक इस पर ‘मुंह नहीं दिखा पाएगा’। चुनावी बॉन्ड से मिले फंड पर अमित शाह ने यह भी कहा कि राहुल के अहंकारी गठबंधन को मिले 6,000 करोड़ रुपये का हिसाब देना चाहिए। जब बांड से जुड़ी सारी जानकारी सामने आ जाएगी और सब कुछ घोषित हो जाएगा तो इंडी एलायंस मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगा।

अमित शाह ने चुनावी बांड पर डेटा के जरिए सवाल पूछे- अमित शाह

अमित शाह ने चुनावी चंदे के आंकड़ों का जिक्र करते हुए कई सवाल भी पूछे। उन्होंने कहा, ”हमारे (बीजेपी) खिलाफ आरोप है कि हमें काफी चंदा मिला है। यह गलत है। हमें 6,200 करोड़ रुपये मिले हैं, जबकि राहुल बाबा के नेतृत्व वाले भारतीय गठबंधन को 6,200 करोड़ रुपये से ज्यादा चंदा मिला है। ।हमारे पास 303 सीटें हैं और 17 राज्यों में हमारी सरकारें हैं, लेकिन भारतीय गठबंधन के पास कितनी सीटें हैं?

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड को असंवैधानिक करार देते हुए इस पर रोक लगा दी है। इसे लेकर राहुल गांधी लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं और चुनावी बॉन्ड को सबसे बड़ा भ्रष्टाचार करार दिया है।

 

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

10 हाथियों की मौत पर CM मोहन ने लिया बड़ा एक्शन, जारी किए ये आदेश

 India News(इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10…

6 minutes ago

उज्जैन महाकाल की भस्म आरती में हुआ जमकर हंगामा, जानें क्यों हुआ मारपीट

India News(इंडिया न्यूज), MP News : उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 22 नवंबर…

23 minutes ago

CM Atishi News: दिल्ली में BJP को झटका, CM आतिशी के खिलाफ मानहानि केस पर रोक

India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…

34 minutes ago