India News (इंडिया न्यूज), मधुबनी: झंझारपुर में अमित शाह रैली को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान अमित शाह ने कहा वर्तमान में यहां लालू-नीतीश की सरकार चल रही है। हर रोज़ बिहार के अंदर गोलीबारी, लूट, अपहरण, पत्रकारों की हत्या, दलितों की हत्या के किस्से बढ़ते जा रहे हैं। रेलवे मंत्री रहते हुए लालू जी ने अरबों का भ्रष्टाचार किया। ये UPA नाम के साथ नहीं आ सकते इसलिए इन्होंने INDIA गठबंधन नाम रखा है, नाम कोई भी बदले यह वहीं लालू प्रसाद यादव है जिसने बिहार को सालों तक पीछे धकेलने का काम किया है।
#WATCH अभी यहां लालू-नीतीश जी की सरकार चल रही है। हर रोज़ बिहार के अंदर गोलीबारी, लूट, अपहरण, पत्रकारों की हत्या, दलितों की हत्या के किस्से बढ़ते जा रहे हैं… रेलवे मंत्री रहते हुए लालू जी ने अरबों का भ्रष्टाचार किया। ये UPA नाम के साथ नहीं आ सकते इसलिए इन्होंने INDIA गठबंधन नाम… pic.twitter.com/eYpL2j0Ymz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2023
आपको बता दें, भाषण के दौरान अमित शाह ने कहा, बिहार को फिर से जंगलराज की ओर ले जाने की कोशिश की जा रही है। लालू यादव फिर से एक्टिव हो गए हैं, नीतीश कुमार इनेक्टिव हो गए हैं, जो आप समझ सकते हैं कि बिहार का क्या होगा। लालू प्रसाद ने यूपीए सरकार में रेल मंत्री रहते हुए अरबों-खरबों रुपए का भ्रष्टाचार किए, जिसकी जांच केंद्रीय जांच एजेंसी कर रही है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करने के बाद अब ये लोग यूपीए के नाम से चुनाव मैदान में नहीं जा सकते थे, इसलिए नाम बदलकर भ्रष्टाचार करने का निर्णय लिया।
इन बातों को लेकर बनाए रणनीति
अमित शाह ने कहा कि बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत होगी। इस बार चंद्रयान 3 की सफलता से सभी का मन आनंद से भर आया। उन्होने कहा कि जी 20 की सफलता से भारत की प्रतिष्ठा पूरी दुनिया में बढ़ी है। उन्होंने कि प्रधानमंत्री ने जी 20 की बैठक में नालंदा विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को बढ़ाने का काम किया है, वहीं, मधुबनी पेटिंग भी सभी के दिलों-दिमाग पर छाया रहा।
#WATCH इस भूमि ने दुनिया में मधुबनी पेंटिंग से न केवल मिथिलांचल बल्कि देश-दुनिया में पहुंचाने का काम किया है। मैं बिहार की जनता का हृदय से धन्यवाद करना चाहता हूं। कुछ दिन पहले लालू-नीतीश ने फतवा जारी किया कि बिहार में रक्षाबंधन और जन्माष्टमी की छुट्टी नहीं होगी लेकिन इसके बाद… pic.twitter.com/llnRxIBC5y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2023
यह भी पढेंः ढाई करोड़ महिला मतदाताओं के इर्द गिर्द घूमता मध्य प्रदेश का चुनाव, कांग्रेस-बीजेपी ने खोला मुफ़्त का पिटारा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.