ADVERTISEMENT
होम / देश / अमित शाह ने अधीर रंजन चौधरी पर कसा तंज, कहा- '….नहीं तो जो है उसके भी आधे हो जाओगे'

अमित शाह ने अधीर रंजन चौधरी पर कसा तंज, कहा- '….नहीं तो जो है उसके भी आधे हो जाओगे'

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : August 10, 2023, 6:25 am IST
ADVERTISEMENT
अमित शाह ने अधीर रंजन चौधरी पर कसा तंज, कहा- '….नहीं तो जो है उसके भी आधे हो जाओगे'

Amit Shah On Adhir Ranjan Chowdhury

India News (इंडिया न्यूज़), Amit Shah On Adhir Ranjan Chowdhury, नई दिल्ली: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी पर निशाना साधा है। शाह ने बीते दिन बुधवार, 9 अगस्त को कहा, “हमारे समय में इनको टाइम दे दीजिए क्योंकि ये बार-बार टोक रहे हैं।”

“हमारे समय से अधीर रंजन चौधरी को टाइम दे दीजिए”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “मेरा आपसे (लोकसभा स्पीकर) एक निवेदन है। मैं मानता हूं कि इसका संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी विरोध नहीं करेंगे। कांग्रेस ने अधीर रंजन चौधरी को टाइम नहीं दिया है तो हमारे समय में से इन्हें आधा घंटा दे दीजिए। ये बीच में इसलिए खड़े होते क्योंकि इनकी पार्टी ने इन्हें समय नहीं दिया। इस चुनाव की काउंटिंग में पता चल जाएगा। दादा (अधीर रंजन चौधरी) फोन करना मुझे।”

“…नहीं तो जो है उसके भी आधे हो जाओगे”

विपक्ष के कुछ सांसदों ने अमित शाह के भाषण के दौरान ‘बीजेपी क्विट इंडिया’ के नारे लगाए। इस पर अमित शाह ने कहा, “भाई अभी भी सत्यता स्वीकार करो, नहीं तो जो है उसके भी आधे हो जाओगे।” इसके साथ ही बिना नाम लिए अमित शाह ने कहा, “इस सदन में एक ऐसे नेता हैं जिन्हें 13 बार लॉन्च किया गया और 13 ही बार विफल रहे। उनका एक लॉन्च मैंने भी देखा जब वे बुंदेलखंड की महिला कलावती से मिलने गए थे। लेकिन उन्होंने कलावती के लिए क्या किया? कलावती को घर, बिजली, गैस आदि देने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया।”

“मैं विपक्ष की इस बात से सहमत हूं…”

अमित शाह ने आगे कहा, “हमने देश में पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया और देश में 90 से अधिक स्थानों पर छापे मारे। लंदन, ओटावा और सैन फ्रांसिस्को में हमारे दूतावसों पर हमलों से संबंधित मामले एनआईए को सौंप दिए गए। 26/11 तहव्वुर हुसैन राणा को भी जल्द ही भारत में न्यायपालिका का सामना करना पड़ेगा।” उन्होंने कहा, “मैं विपक्ष की इस बात से सहमत हूं कि वहां हिंसा का तांडव हो रहा है। इसका कोई भी समर्थन नहीं कर सकता क्योंकि ये शर्मनाक है, लेकिन इस पर राजनीति करना इससे भी ज्यादा शर्मनाक है।”

Also Read:

Tags:

adhir ranjan chowdhuryAmit shahamit shah newsamit shah speechNo-Confidence Motionparliament monsoon sessionअधीर रंजन चौधरीअमित शाहअविश्वास प्रस्तावसंसदसंसद न्यूज"

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT