Amit Shah:मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को भोपाल में बीजेपी की अहम बैठक हो रही है। बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल पहुंचे हुए हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य बीजेपी नेताओं ने गृह मंत्री का स्वागत किया।
जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 15 नेताओं के साथ मीटिंग कर रहे हैं, जिसमें एमपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, शिव प्रकाश, मुरलीधर राव, अजय जामवाल, हितानंद शर्मा, फग्गन सिंह कुलस्ते, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा शामिल हैं।
बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह किसी बड़े नेता को प्रदेश चुनाव अभियान समिति की ज़िम्मेदारी दे सकते हैं। साथ ही बड़े नेताओं को चुनाव की अलग-अलग जिम्मेदारी मिल सकती है। बता दें कि केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और अश्विनी वैष्णव को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपने के बाद यह पहली बैठक हो रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले शाम 7:15 बजे भोपाल पहुचने वाले थे, लेकिन मौसम की खराबी के चलते अमित शाह एक घंटे लेट पहुंचे।
ये भी पढ़ें – ED Director Case: बतौर ED डायरेक्टर 31 जुलाई तक ही काम कर सकेंगे संजय मिश्रा, कार्यकाल तीसरी बार बढ़ाने…