इंडिया न्यूज़, जम्मू:
Ammunition Recovered at LOC आज बीएसएफ के जवानों को जम्मू सेक्टर से सटे एलओसी International border jammu kashmir एरिया के नजदीक भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा मिला है। हथियारों की खेप मिलने के बाद इलाके jammu sector, bssf में चौकसी बढ़ दी गई है। बीएसएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह गश्त के दौरान झाड़ियों में कुछ संदिग्ध सामान पड़ा दिखा था। जब उसे खोल कर देखा गया तो उसमें भारी मात्रा में असलहा छिपा कर रखा हुआ था। यही नहीं तलाशी के दौरान वह दवाएं भी मिली हैं जिन पर भारत में प्रतिबंध लगा हुआ है। इस दौरान सुरक्षाबलों को पांच पैकेट हेरोइन के भी मिले हैं।
इलाके में गश्त बढ़ाई Ammunition Recovered at LOC
Ammunition Recovered at LOC बीएसफ को एलओसी के पास बनी पोस्ट नंबर 35 से मिले बैग में से तीन एके 47 राइफल, प पिस्टल, सात मैगी पिस्तौल, 14 गालियां व हेरोइन के 5 पैकेट बरामद हुए हैं। भारी मात्रा में गोला बारूद मिलने के बाद बीएसएफ ने इलाके में गहन तलाशी अभियान search operation शुरू कर दिया है। वहीं सीमावर्ती इलाके में गश्त भी तेज कर दी गई है।
Ammunition Recovered at LOC
Read More : Operation All Out पाकिस्तानी आतंकी सलीम पर्रे समेत दो अन्य आतंकी सेना ने किए ढेर
Connect With Us : Twitter Facebook