आज पूरे देश में गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर हर कोई तिरंगा झंडा फहरा रहा है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अनोखे तरीके से झंडा फहरा रहे हैं. इनमें एक पुलिस कांस्टेबल भी शामिल है जिसने पानी के अंदर तिरंगा फहराया. उसने 11 फीट गहरे पानी में लगभग डेढ़ मिनट तक झंडा पकड़े रखा. इस कांस्टेबल का नाम प्रवीण दादाराव अखारे है, जो पहले भी कई रिकॉर्ड बना चुके हैं.
प्रवीण दादाराव अखारे महाराष्ट्र के अमरावती शहर के पुलिस कमिश्नरेट में कांस्टेबल हैं। 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्होंने 11 फीट गहरे पानी में तिरंगा झंडा फहराते हुए 1 मिनट और 22 सेकंड तक अपनी सांस रोके रखी. इस काम से उन्होंने पानी के अंदर से “हर घर तिरंगा” पहल को एक नया आयाम दिया.
इसके अलावा पानी में साइकिल चलाना, स्केटिंग करते हुए तिरंगा फहराना जैसे अनोखे अभियानों के जरिए उन्होंने अमरावती पुलिस मुख्यालय का गौरव लगातार बढ़ाया है.
उन्होंने पहले भी कई रिकॉर्ड बनाए हैं
प्रवीण अखारे अभी अमरावती पुलिस कमिश्नरेट में लाइफ गार्ड और सर्च एंड रेस्क्यू टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने पहले भी पानी के अंदर योगासन करने के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है. वह तिरंगा झंडा पकड़े हुए पानी के अंदर साइकिल चलाने और स्केटिंग करने जैसे अपने साहसी कारनामों के लिए लगातार खबरों में बने रहते हैं.