संबंधित खबरें
सुहागरात पर दुल्हन का वर्जिनिटी टेस्ट करवाने पहुंचे ससुराल वाले, बहू ने जो किया…सपने में भी सोच नहीं सकते सास-ससुर
जान की बाजी लगाकर महाकुंभ की सुरक्षा कर रहे मुस्लिम जवान, कह दी ऐसी बात, लटक गया कट्टरपंथियों का मुंह
RG Kar के 'हैवान' के लिए फरिश्ता बन गईं ये 2 महिलाएं, जज के सामने सुनाई ऐसी घटना, फटी रह गई पूरे कोर्ट की आखें, सामने आई अंदर की बात
'भारत के स्वर्ग' में अचानक फटा मौत का दरवाजा, यहां कदम रखा तो दिखने लगेंगे यमराज, सरकार ने भी घबराकर उठाया बड़ा कदम
RG Kar Case में फिर हुई ममता बनर्जी की बेइज्जती? लाइमलाइट लूटने चली थी TMC…फिर CBI ने खोल दी पोल
'संस्कृत की पढ़ाई, रिटायर्ड फौजी लेंगे क्लास…' जाने कैसा होगा इस राज्य में खुलने वाला मॉडर्न मदरसा?
Amritpal Singh: पंजाब के कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह पिछले सात दिनों से कानून के हाथों से फरार चल रहे हैं। पंजाब पुलिस लगातार उसे ढूढ़ने की कोशिश कर रही है। इस बीच खबर आई है कि अमृतपाल पंजाब छोड़कर दिल्ली भाग आया है। ऐसे में दिल्ली पुलिस भी अमृतपाल को लेकर अलर्ट हो गई है।
सूत्रों का कहना है कि अमृतपाल बस के अलावा किसी अन्य वाहन के जरिए दिल्ली बॉर्डर में घुसा है। इसके लिए शुक्रवार को पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने साथ मिलकर ISBT बस अड्डे की छानबीन की। हालांकि अभी तक अमृतपाल या उसके सहयोगी पप्पलीप्रीत का कोई सुराग नहीं मिला है। ये भी नहीं क्लियर हुआ है कि दोनों दिल्ली आए भी थे या नहीं।
बताया जा रहा है हरियाणा में एक महिला ने अमृतपाल को अपने घर में जगह दी थी। अमृतपाल को अपने घर में पनाह देने वाली महिला बलजीत कौर ने इस संबंध में बताया कि, “मैं अमृतपाल को नहीं जानती थी, पप्पलप्रीत को जानती हूं। उससे इंस्टाग्राम के जरिए परिचय हुआ था। वहीं रात में अमृतपाल को लेकर मेरे घर आया था। दोनों ने खाना भी खाया था।” महिला ने कहा, जब अमृतपाल ने नकाब हटाया तो मैंने चेहरा देखा था और मैं पहचान गई।
महिला ने आगे बताया, “अमृतपाल ने मेरा फोन इस्तेमाल किया। अगले दिन वो सुबह जल्दी उठा था। वह घर में ही रहा जबकि पप्पलप्रीत बाहर टहलने गया था। इसके बाद करीब 1:30 बजे दोनों घर से निकल गए और उसने ये नहीं बताया कि वह कहां जा रहे हैं। जाने से पहले अमृतपाल ने मेरे मोबाइल में कुछ सर्च किया। महिला ने आगे कहा कि अमृतपाल के जाने के बाद उसे पता चला कि वह फंस गई है। इस दौरान अमृतपाल ने पगड़ी पहन रखी थी और उसका चेहरा ढंका हुआ था।
बता दें अमृतपाल ने बलजीत कौर के फोन से जिसको कॉल किया था उसका नाम सुक्खा बताया जा रहा है। पंजाब पुलिस ने सुक्खा को हिरासत में ले लिया है। सुक्खा अमृतसर का रहने वाला है और फिलहाल मध्य प्रदेश के इंदौर में रह रहा था। पुलिस ने इस मामले में अब तक 207 समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, आगे की रणनीति को लेकर होगी चर्चा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.