India News (इंडिया न्यूज़), AmritPal Singh, डिब्रूगढ़: वारिस पंजाब दे (WPD) प्रमुख और खालिस्तान समर्थक नेता अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगियों ने असम की डिब्रूगढ़ जेल में भूख हड़ताल शुरू कर दी है। इन लोगों ने टेलीफोन देने की मांग की है। साथ ही खाने की खराब गुणवत्ता को लेकर इनकी शिकायत है। इन सभी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत डिब्रूगढ़ जेल में बंद किया गया है।

  • टेलीफोन की मांग रखी
  • खराब खाने की शिकायत
  • लोगों से मिलने में भी समस्या

अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर इसकी जानकारी मीडिया को किरणदीप ने कहा कि मैंने भी भूख हड़ताल शुरू करने का फैसला किया है। एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक किरणदीप ने कहा कि मैं हर हफ्ते अपने पति से मिलने के लिए अमृतसर से डिब्रूगढ़ जेल जाती हूं। आज उनसे मेरी मुलाकात भी हुई। मुलाकात के दौरान पता चला कि अमृतपाल समेत सभी सिख कैदी भूख हड़ताल पर हैं।

रोटी में तम्बाकू पाया जाता है

एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर ने कहा, ‘टेलीफोन सुविधा की कमी के कारण वे अपने कानूनी सलाहकार के साथ बातचीत नहीं कर पाते हैं, जिससे केस लड़ने में समस्या आती है। जेल में खाने की व्यवस्था भी ठीक नहीं है. कभी-कभी चपातियों में तम्बाकू पाया जाता है। खाना भी अच्छी गुणवत्ता का नहीं है, यह भोजन तम्बाकू सेवन करने वालों द्वारा तैयार किया जाता है, जो सिख आचार संहिता के खिलाफ है।

23 अप्रैल को गिरफ्तार

अमृतपाल को 35 दिनों तक फरार रहने के बाद 23 अप्रैल, 2023 को पंजाब पुलिस ने मोगा जिले के रोडे गांव के एक गुरुद्वारे से गिरफ्तार किया था। मशहूर सिख आतंकी जनरैल सिंह भिंडरावाल भी इसी गांव का रहने वाला है। इसके बाद उन्हें एनएसए के तहत असम की डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल भेज दिया गया था। वहां उसके साथ गिरफ्तार उसके साथी भी बंद है।

यह भी पढ़े-