India News (इंडिया न्यूज़), Autonomous Driving Bolero: दुनिया में हर दिन कुछ नया बदलाव और खोज देखने को मिलता है। वहीं कारों की दुनिया में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा हैं। अब कार सिर्फ यात्रा करने का साधन नहीं है, बल्कि लाइफस्टाइल स्टेटमेंट बना रहा है। समय के साथ कारों में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी तेजी से बढ़ रहा है। पेट्रोल और डीजल के बाद बाजार में फीचर्स से लोडेड इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों का बोलबाला है। वहीं ऑटोनोमस ड्राइविंग की दिशा में भारत के कदम भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। कुछ ऐसा ही प्रयोग भोपाल के एक इंजीनियर ने बोलेरो पर किया। ऑटोनोमस ड्राइविंग बोलेरो के ईद वीडियो पर कारोबारी आनंद महिंद्रा की नजर पड़ गई। जिसको देखने के बाद यह बोलेरो बहुत भा गई। उन्होंने ऑटोनोमस ड्राइविंग के लिए बोलेरो को चुनने पर धन्यवाद भी दिया।

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर दिया धन्यवाद

बता दें कि, आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया हैंडलर एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि यह देश में बढ़ते टेक इनोवेशन का एक सुबूत है। इसे देखकर मैं बहुत खुश हूं। मैं इस इंजीनियर को धन्यवाद देता हूं कि उसने एक और डिलीवरी एप बनाने की बजाय इस कठिन विषय पर काम किया। साथ ही उनके द्वारा बोलेरो चुनने पर मैं कोई बहस नहीं करना चाहता। दरअसल यह सेल्फ ड्राइविंग बोलेरो भोपाल के एक स्टार्टअप ने बनाई है। वह इसका ट्रायल कर रहे थे। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाल दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जब महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा के पास पहुंचा तो उन्होंने इसे रीट्वीट भी किया।

Manmohan Singh: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत 5 सांसद होंगे रिटायर, राज्यसभा से 49 सांसदों का कार्यकाल खत्म

भोपाल के स्टार्टअप ने बनाई सेल्फ ड्राइविंग बोलेरो

बता दें कि, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यह बोलेरो सेल्फ ड्राइविंग टेक्नोलॉजी से लैस है। यह गाड़ी बहुत आराम से सड़कों पर चल रही है। साथ ही ड्राइवर को गाड़ी की स्टीयरिंग छूने की आवश्यकता भी नहीं पड़ रही। इस सेल्फ ड्राइविंग बोलेरो को आईआईटी से पढ़े संजीव शर्मा ने बनाया है। वह ऑटोनोमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी पर साल 2009 से ही काम कर रहे हैं। उन्होंने इसके लिए हार्डवेयर से लेकर सॉफ्टवेयर तक जुटाया है। इसमें लाईडार सेंसर्स, कैमरे, रडार सिस्टम और रियल टाइम डिसीजन लेने में सक्षम सेंट्रल सिस्टम भी तैयार किया है। वीडियो में यह मॉडिफाइड बोलेरो सड़क पर अलग-अलग तरह की चुनौतियों को आसानी से पार करती दिखाई दे रही है।

Islamabad High Court: इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के आठ न्यायमूर्तियों की मिला धमकी भरा पत्र, जांच में जुटी पुलिस