संबंधित खबरें
कैसे हुआ महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा? वीडियो देख कांप जाएगी रूह
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा हादसा, आग लगने की अफवाह के बीच यात्री ट्रेन से कूदे, कई लोगों की मौत
सुहागरात पर दुल्हन का वर्जिनिटी टेस्ट करवाने पहुंचे ससुराल वाले, बहू ने जो किया…सपने में भी सोच नहीं सकते सास-ससुर
जान की बाजी लगाकर महाकुंभ की सुरक्षा कर रहे मुस्लिम जवान, कह दी ऐसी बात, लटक गया कट्टरपंथियों का मुंह
RG Kar के 'हैवान' के लिए फरिश्ता बन गईं ये 2 महिलाएं, जज के सामने सुनाई ऐसी घटना, फटी रह गई पूरे कोर्ट की आखें, सामने आई अंदर की बात
'भारत के स्वर्ग' में अचानक फटा मौत का दरवाजा, यहां कदम रखा तो दिखने लगेंगे यमराज, सरकार ने भी घबराकर उठाया बड़ा कदम
India News (इंडिया न्यूज), Anantang Encounter: कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। इसी बीच जानकारी मिली है कि सिक्योरिटी फोर्स ने टीआरएफ के दो से तीन आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया है। सीमा पार से आए इन आतंकियों को मार गिराने के लिए सिक्योरिटी फोर्स ने आखरी चरण का एक्सन लेने का फैसला लिया और ड्रोन की मदद से अंतकियों के ठिकाने पर विस्फोटक गिराया। विस्फोटक गिरने के बाद इलाका में जोरदार धमाका हुआ और वहां आग की लपटों के साथ धुंआ उड़ता दिखा। जानकारी के अनुसार, तीन आतंकी घेराबंदी में फंसे हुए हैं।
#WATCH | Kokernag, Anantnag (J&K): Security forces are using IEDs to target those areas in the forest where they suspect terrorists are hiding. Drones and quadcopters are put in place to track down these areas. pic.twitter.com/pUsP8MZjCt
— ANI (@ANI) September 15, 2023
बता दें कि इस ऑपेरेशन के दौरान डीएसपी, कर्नल और मेजर शहीद हो गए थे। वहीं आज के ऑपरेशन के दौरान लापता हुए जवान का शव भी बरामद हुआ है। शहीद हुए जवान का शव मिलने के बाद बलिदानी सुरक्षाकर्मियों की संख्या चार हो गई है। हालांकि अधिकारीक तौर लापता जवान के शव मिलने की कोई पुष्टी नहीं की गई। लेकिन यह कहा है कि एक घायल जवान अपने जख्मों को न सहते शहिद हो गए।
बताया जा रहा है कि आज सूरज की पहली किरण के साथ आतंकियों के खिलाफ ड्रोन का यूज करते हुए ऑपरेशन फिर शुरु किया गया। ऑपरेशन के दौरान जैसे ही जवान पहाड़ी पर आगे आतंकी ठिकानो की तरफ बढे़, आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी फायर किया। इसी दौरान जवानों ने वहां पेड़ों व झाड़ियों के बीच एक जगह अपने एक साथी का शव देखा।
बताया जा रहा है कि आतंकियों ने गांव के बाहर सीधी पहाड़ी पर अपना ठिकाना बना रखा है। जानकारी के अनुसार, कि सुरक्षाकर्मी एक ओवरग्राउंड वर्कर को इस ठिकाने की तरफ लेकर जा रहे थे कि आतंकियों ने उन्हें देख लिया और उन पर हमला करना शुरू कर दिया। अचानक हुए इस हमले में सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक और जम्मू कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी मुजम्मिल हुमायूं शहिद हो गए। मुठभेड़ में एक से दो जवान लापता हाे गए और पांच अन्य जख्मी हुए।
बता दें कि गुरुवार को लापता जवानोे के बारे में संबधित अधिकारियों ने कुछ जानकारी नहीं दी। वहीं शहीद कर्नल और बलिदानी मेजर का पार्थिव शरीर बीती रात ही उनके परिजनों के पास भेजा गया है। जानकारी के अनुसार गडोल में छिपे आतंकियों में टीआरएफ कमांडर उजैर व गाजी उस्मान के फंसे होने का दावा किया जा रहा है। बता दें कि उजैर गडोल के साथ सटे नागाम का रहने वाला है और करीब एक वर्ष पहले ही आतंकी बना है।
ये भी पढ़ें-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.