India News (इंडिया न्यूज), Andhra Pradesh Train Derail: विशाखापट्टनम से रायगढ़ जा रही एक पैसेंजर ट्रेन रविवार की शाम को पटरी से उतर गई। यह घटना आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले की बताई जा रही है। जिसमें 6 लोगों की मौत की ख़बर है। बताया जा रहा है कि विजयनगरम जिले में यात्रियों को ले जा रही एक पैसेंजर ट्रेन दूसरी ट्रेन से टक्करा गई। जिससे तीन बोगियां पटरी से उतर गई। साथ ही ख़बर यह भी है कि इस घटना में 10 लोग घायल हो गए हैं। राहत-बचाव कार्य जारी है।
सीएम ने दिया आदेश
इस घटना के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने तत्काल राहत उपाय करने का आदेश दिया है। साथ ही विजयनगरम के पास के जिलों विशाखापत्तनम और अनाकापल्ली से अधिक एम्बुलेंस भेजने का आदेश दिया है। इसके अलावा सीएम ने आसपास के अस्पतालों में सभी प्रकार की व्यवस्था करने के भी आदेश दिए हैं। वहीं पुलिस और राजस्व सहित अन्य सरकारी विभागों को भी आदेश जारी किया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि “सहायता और एम्बुलेंस के लिए स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ को सूचित किया गया है। दुर्घटना राहत ट्रेनें घटनास्थल पर पहुंचीं”।
Also Read:
- Israel-Hamas War: रैली में लगे फिलिस्तीनी के समर्थन में नारे, मचा बवाल
- Israel Hamas War: युद्ध में अब तक 9 हजार मौतें, पीएम नेतन्याहू ने बताया आजादी की दूसरी जंग
- Kerala Serial Blast: केरल ब्लास्ट के पीछे हमास का हाथ? खुफिया विभाग ने जारी किया अलर्ट