India News (इंडिया न्यूज़),Anil Antony: लोकसभाव चुनाव 2024 से पहले कई बड़े फेर बदले देखने बाकी हैं। बीजेपी (BJP) ने शनिवार को कांग्रेस के पूर्व नेता अनिल एंटनी (Anil Antony) को पार्टी का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया। बता दें अनिल एंटनी ( (Congress) के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी के बेटे हैं। अनिल ने इसी साल बीजेपी ज्वाइन किया है। अनिल एंटनी ने इसके लिए पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार जताया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अनिल एंटनी ने कहा, ‘मैं सबसे पहले यह कहना चाहता हूं कि मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं जो विश्वास मुझमें जताया गया है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने बीजेपी में शामिल होने के बाद मेरा मार्गदर्शन किया।”
अनिल एंटनी ने दावा किया कि 2024 में बीजेपी केरल में अपना खाता खोलेगी। समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में अनिल एंटनी ने कहा, ”2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी केरल में अपना खाता खोलेगी और कई सीटें जीतेगी। आने वाले वर्षों में केरल में बीजेपी बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी।”
बता दें कि पीएम मोदी पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री का अनिल एंटनी ने विरोध जताया था। इसके कुछ दिन बाद ही उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी। इसके बाद अप्रैल 2023 में बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। अनिल एंटनी केरल में कांग्रेस के डिजिटल मीडिया सेल के प्रमुख रहे हैं। बीजेपी ज्वाइन करने के इतने कम वक्त में ही उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई है और माना जा रहा है कि केरल में बीजेपी का बेस मजबूत करने के लिए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है।
Mahakumbh 2025: क्या है आप भी महाकुंभ जानें का कर रहे है प्लान लेकिन पहले…
New Jobs: एक रिपोर्ट के मुताबिक देश का इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर 2027 तक 12 मिलियन नौकरियां…
India News(इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: झालावाड़ जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: बिहार के सारण जिले में भेल्दी थाना पुलिस ने…
India News (इंडिया न्यूज़),MP State Sports Olympics: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने…