उत्तराखंड के अंकिता हत्याकांड को लेकर लोगो में बेहद गुस्सा है। लोगों के विरोध के साथ-साथ विपक्षी नेताओं पर भी उंगली उठाई है। अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करके राज्य सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही प्रियंका गांधी ने इस मामले की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट में करने की मांग की है।
उत्तराखंड की अंकिता के साथ दिल दहलाने वाली घटना घटी। लेकिन इतनी बड़ी घटना के बाद भी प्रशासन केवल दिखावटी कार्रवाई तक सीमित है। जरा सोचिए कि अंकिता के मां-बाप पर क्या गुजर रही होगी?
परिजनों का सवाल है कि घटना के सबूतों को क्यों मिटाया जा रहा है?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 25, 2022
कुछ दिन पहले लापता हुई 19 वर्षीय अंकिता भंडारी का शव शनिवार को ऋषिकेश की चिल्ला नहर से मिला था। इस मामले में हत्या का केस फाइल होने के बाद पुलिस ने पुलकित आर्य के साथ-साथ तीन ओर लोगों को गिरफ्तार किया है, पुलकित आर्य बीजेपी नेता विनोद आर्य का बेटा है अंकिता भंडारी जिस रिसॉर्ट में काम करती थी वो पुलकित आर्य का है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन का आदेश दिया है। इस मामले को लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है, आज अंकिता का अंतिम संस्कार किया जाना था, लेकिन पोस्टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट आने बाद परिजनों ने उसे रोक दिया। अंकिता के परिवार वालो ने दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की है।
ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा पर सीएम शिवराज चौहान ने कसा तंज, कहा- उनकी विचारधारा ने देश को बर्बाद किया
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.