ADVERTISEMENT
होम / देश / भाजपा को और झटका देने की तैयारी में जुटे नीतीश, सरकार गठन के बाद सांसद छीनने की तैयारी

भाजपा को और झटका देने की तैयारी में जुटे नीतीश, सरकार गठन के बाद सांसद छीनने की तैयारी

BY: Umesh Kumar Sharma • LAST UPDATED : August 13, 2022, 5:59 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

भाजपा को और झटका देने की तैयारी में जुटे नीतीश, सरकार गठन के बाद सांसद छीनने की तैयारी

भाजपा को और झटका देने की तैयारी में जुटे नीतीश, सरकार गठन के बाद सांसद छीनने की तैयारी

इंडिया न्यूज, पटना, (Another Blow To BJP) : नीतीश भाजपा को और झटका देने की तैयारी में जुट गए है। सरकार गठन के बाद सांसद छीनने की तैयारी में लग गए है। बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में सरकार का गठबंधन बदलने के बाद भी राजनीतिक खेल खत्म नहीं हुआ है। जेडीयू अब आपरेशन एनडीए शुरू कर दिया है। जिसके तहत नीतीश भाजपा से सरकार छीनने के बाद एनडीए के सांसद छीनने की तैयारी में लग गए है।

राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज हो गया है कि एनडीए के तीन सांसद बीजेपी और राजग का साथ छोड़कर जेडीयू महागठबंधन में शामिल होने का मन बना लिया है। कहा यह जा रहा है कि तीन सांसदों में ज्यादातर की राय है कि यह काम तत्काल कर लेना चाहिए लेकिन एक सांसद ने भादो माह को लेकर यह काम टाल दिया।

लोजपा के तीन सांसद महागठबंधन में कैंप में होंगे शामिल

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पशुपति पारस के नेतृत्व वाली लोजपा के तीन सांसद महबूब अली कैसर, वीणा देवी और चंदन सिंह एनडीए कैंप छोड़कर नीतीश के महागठबंधन कैंप में शामिल होंगे। नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री पशुपति पारस ने बिहार में एनडीए टूटने के बाद कहा था कि वो एनडीए में बने रहेंगे।

महबूब अली कैसर खगड़िया, वीणा देवी वैशाली और चंदन सिंह नवादा लोकसभा सीट से सांसद हैं। पारस कैंप में पांच सांसद हैं जिसमें इन तीन के अलावा एक खुद पशुपति पारस और दूसरे उनके भतीजे प्रिंस राज हैं। चिराग पासवान के गुट में चिराग अकेले हैं।

सांसद महबूब अली कैसर लंबे समय तक रहे हैं कांग्रेसी

खगड़िया के सांसद महबूब अली कैसर लंबे समय तक कांग्रेसी रहे हैं और बिहार में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। महबूब अली कैसर के बेटे यूसुफ सलाउद्दीन आरजेडी के टिकट पर सिमरी बख्तियारपुर से विधायक हैं। 2019 के चुनाव में जब महबूब अली कैसर का टिकट फंस रहा था तो नीतीश ने भी रामविलास पासवान से उनके नाम की सिफारिश की थी।

वैशाली की सांसद को जदयू में शामिल होने के लिए नहीं करना होगा मुश्किलों का सामना

वैशाली की सांसद वीणा देवी के पति दिनेश सिंह जेडीयू के विधान पार्षद हैं। इसलिए उनको जेडीयू जाने में काफी मुश्किलों का सामना नहीं करना होगा। तीसरे सांसद हैं चंदन सिंह जो नवादा से सांसद हैं। चंदन सिंह लोजपा के बड़े नेता और बाहुबली सूरजभान सिंह के छोटे भाई हैं। चंदन सिंह राजनीतिक रूप से सूरजभान के फैसलों के साथ रहते हैं।

लोजपा के तीन सांसदों के जेडीयू में शामिल होने पर जदयू होगी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी

अगर लोजपा पारस गुट के ये तीन सांसद एलजेपी छोड़कर जेडीयू में शामिल हो जाएंगे तो लोकसभा में जदयू बिहार की सबसे बड़ी पार्टी हो जाएगी। अभी जेडीयू के 16 और भाजपा के 17 सांसद हैं। ये तीन अगर पाला बदलते हैं तो जेडीयू 16 से 19 हो जाएगी। बिहार विधानसभा में आरजेडी के हाथों सबसे बड़ी पार्टी का दर्जा गंवाने के बाद भाजपा लोकसभा में भी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी का रुतबा खो सकती है।

ये भी पढ़े : एकता कपूर इस स्वतंत्रता दिवस पर लेकर आ रही हैं ‘ये दिल मांगे मोर’, इस कॉन्सेप्ट पर आधारित होगा शो

ये भी पढ़े : आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्डा’ हुई ऑनलाइन लीक, फिल्म की कमाई पर पड़ेगा असर

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube|

 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT