ADVERTISEMENT
होम / देश / अतुल सुभाष जैसा एक और कांड…वीडियो बना शख्स ने किया सुसाइड, बीवी नहीं ये औरत बनी विलेन

अतुल सुभाष जैसा एक और कांड…वीडियो बना शख्स ने किया सुसाइड, बीवी नहीं ये औरत बनी विलेन

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : December 26, 2024, 3:47 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

अतुल सुभाष जैसा एक और कांड…वीडियो बना शख्स ने किया सुसाइड, बीवी नहीं ये औरत बनी विलेन

Young man committed suicide after being upset with his mother

India News (इंडिया न्यूज),UP: उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी ही मां और भाई की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिवार के लोग उसे जगाने गए तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। लेकिन मरने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में युवक ने अपनी ही मां पर गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना जाफराबाद के नाशी मोहल्ले की है। यहां रहने वाले मनोज कुमार सोनी उर्फ ​​बबलू सोमवार रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए। मंगलवार की सुबह जब उनकी छोटी बहन पूजा उन्हें चाय देने के लिए जगाने गई तो दरवाजा अंदर से बंद था। बाहर से आवाज लगाने पर जब दरवाजा नहीं खुला तो वह अपनी मां ऊषा देवी और भाई दुर्गेश सेठ को भी बुला लाए। सभी ने दरवाजा पीटना शुरू कर दिया। जब दरवाजा खोला गया तो देखा गया कि मनोज पंखे के हैंडल के सहारे दुपट्टे से लटका हुआ था। अब युवक का एक वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में युवक ने कहा- मैंने कई बार फांसी लगाने की कोशिश की लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पाया। 8 दिसंबर को शादी, 24 दिसंबर को मौत और 28 दिसंबर को मेरा जन्मदिन। इस दुनिया से अलविदा।

युवक ने वीडियो में क्या कहा ?

युवक ने वीडियो में कहा कि ‘नैन्सी मेरी मां की तरह मत बनना, बच्चों का ख्याल रखना। मेरी मां ने जो बच्चों के साथ की वह तुम मत करना। मेरी मां के लिए पैसा ही सब कुछ है। एक भाई का छीनकर दूसरे भाई को देना चाहती है। मैंने ऐसा क्या किया मां जिससे तुम मुझसे, मेरी पत्नी और बच्चों से इतनी नफरत करती हो। हम लोगों ने पूरी इमानदारी से तुम्हारी से सेवा की। लेकिन तुम्हें एहसास नहीं हुआ।शायद मेरे जाने के बाद अब तुम्हें एहसास हो। अलविदा मां…अपने बच्चों को छोड़कर जाने के लिए आपने और भाई मुझे मजबूर किया। मेरे न रहने के बाद मेरी संपत्ति बीवी को दे देना। अब तो मैं नहीं रहूंगा अब कोई शिकायत नहीं है न मां।तुम चाहती ही थी न कि मैं मर जाऊं, मर जाता हूं आपके लिए’।

‘अब मेरे सारे सपने टूट गए हैं’

मरने से पहले युवक ने वीडियो में कहा, ‘मेरा सपना था कि मैं मैरिज हॉल खोलूं लेकिन अब मेरे सारे सपने टूट गए हैं। मैंने जमीन की बाउंड्री बनवा ली और अब उसी में अपनी कब्र खोद ली है। मेरी मां के लिए पैसों से बढ़कर कुछ नहीं है। उन्होंने मेरी पत्नी के सारे जेवर रख लिए, मैंने कुछ नहीं कहा। मेरी पत्नी बिना किसी जेवर के आठ साल तक मेरे साथ रही। उसने इस परिवार के लिए बहुत कुछ किया। मेरी मां हमेशा मेरी पत्नी को दोषी ठहराती थी। लेकिन वह कुछ नहीं कहती। मेरी पत्नी हमेशा मुझे समझाती थी कि तुम अपने लोगों से हार क्यों मान रहे हो। मेरे भाई ने मुझे परेशान करने के अलावा अपने जीवन में कुछ नहीं किया। मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरी मां मुझसे इतनी नफरत करेगी।’

आगे की कार्रवाई जारी

पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। उधर, युवक की मौत के बाद उसकी पत्नी व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Ranthambore News: श्रद्धालुओं के लिए खोला गया गणेश मंदिर मार्ग, बाघिन टी-84 के मूवमेंट के चलते था बंद

UP Digital Police: CM योगी के डिजिटल इंडिया का बड़ा कदम! कन्नौज पुलिस बनी यूपी की पहली डिजिटल पुलिस

Tags:

Young man committed suicide after being upset with his mother

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT