संबंधित खबरें
इस देश में भंग किया संसद, दुनिया भर में मचा हंगामा; 23 फरवरी को हाने वाला है कुछ बड़ा
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम मोदी से Manmohan Singh के लिए क्या मांग लिया ? सुन दंग रह गए लोग
'वह मेरे मित्र, दार्शनिक और…'सोनिया गांधी ने Manmohan Singh को याद करते हुए कही ये बात, भावुक हो गए लोग
खुल गया उस रात का काला राज! निकिता ने ऐसा क्या कहा था कि सुन टूट गया था अतुल, डिटेल जान पुलिस का भी ठनका माथा
संयोगों के शहंशाह मनमोहन सिंह ने बदला भारत
पिता की तरह गुणी हैं मनमोहन सिंह की तीनों बेटियां, कर चुकी हैं ऐसे बड़े-बड़े कारनामे, सुनकर नहीं होगा यकीन
India News (इंडिया न्यूज),West Bengal:पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के एक सरकारी अस्पताल में शनिवार रात नर्स के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई जब नर्स एक मरीज को सलाइन ड्रिप लगाने की तैयारी कर रही थी। मरीज को तेज बुखार के कारण स्ट्रेचर पर लाया गया था। नर्स की शिकायत के अनुसार, जब वह मरीज की देखभाल कर रही थी, तो उसने उसे गलत तरीके से छुआ और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया।
बता दें अस्पताल ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मरीज को गिरफ्तार किया। घटना की औपचारिक शिकायत इलमबाजार थाने में दर्ज कराई गई है और मामले की जांच की जा रही है।
नर्स ने बताया कि, “रात की शिफ्ट के दौरान बुखार से पीड़ित एक पुरुष मरीज को लाया गया था। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार, जब मैं उसे सलाइन लगाने की तैयारी कर रही थी, तो उसने मेरे साथ बदसलूकी की और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। हम यहां अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं क्योंकि ऐसी घटनाओं के बाद अस्पताल में काम करना मुश्किल हो जाता है।”
घटना के समय अस्पताल में मौजूद डॉ. मसीदुल हसन ने बताया, “रात करीब 8:30 बजे चोटोचक गांव के अब्बास उद्दीन नामक मरीज को बुखार के साथ अस्पताल लाया गया। कुछ चिकित्सकीय जांच के बाद हमने उसे इंजेक्शन और IV फ्लूइड देने की सलाह दी। लेकिन जब नर्स सलाइन लगाने गई तो उसने नर्स के साथ छेड़छाड़ और बदसलूकी की। हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी।”
यह घटना कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के कुछ ही हफ्ते बाद हुई है। उस मामले में एक नागरिक स्वयंसेवक संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया था और अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा जांच की जा रही है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.