संबंधित खबरें
रास्ता भटक गई वंदे भारत एक्सप्रेस,जाना था कहीं और पहुंच गई कहीं और…मामला जान पीट लेंगे माथा
अजीत पवार का ‘भुजबल’ हुआ कम, भाजपा में शामिल होगा यह दिग्गज नेता! CM से मुलाकात के बाद मचा हड़कंप
'भारत नहीं पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे महात्मा गांधी', इस मशहूर हिंदूस्तानी ने मचाया बवाल, तिलमिला गए सुनने वाले
‘किस हद तक गिरोगे कुमार विश्वास’ सोनाक्षी सिन्हा पर भद्दा कमेंट करके बुरा फंसे ‘युगकवि’! सुप्रिया श्रीनेत ने लताड़ा
PM Modi ने 71 हजार युवाओं को बांटें Appointment Letters, जानें, किन सरकारी विभागों में हुई बंपर भर्ती ?
18 साल की उम्र में उठा ली AK-47… जाने कैसे मिली यूपी पुलिस को तीनों आतंकियों की खबर, क्या थे ऑपरेशन के मुख्य पॉइंट्स?
इंडिया न्यूज, शिमला:
Anurag Thakur On Union Budget केंद्रीय सूचना प्रसारण व खेल एवं युवा मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने केंद्रीय बजट 2022-23 (Union Budget 2022-23) को अमृत काल का बजट के साथ ही जन-जन का व समावेशी बजट बताया है। उन्होंने इसी के साथ इस बजट को सर्वस्पर्शी भी बताया है। अनुराग ने इस जनहितकारी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का आभार प्रकट किया है। बता दें कि निर्मला सीतारमण ने कल ही आम बजट पेश किया है।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण ने कहा कि यह बजट एक तरफ कोरोना के कठिन काल के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था को दिशा व गति देता है, वहीं दूसरी ओर आजादी के अमृत काल यानी 75वें वर्ष से लेकर आजादी के 100वें वर्ष तक का ब्लूप्रिंट भी यह बजट प्रस्तुत करता है। उन्होंने कहा कि यह बजट तात्कालिक रूप से आश्वस्त करने वाला है। साथ ही दूरगामी विजन प्रदान करने वाला यह दस्तावेज है।
अनुराग ठाकुर ने कहा, भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए देशवासियों के सपने को साकार करने की दिशा में यह बजट एक बड़ा कदम है। रक्षा के क्षेत्र में भारत में रक्षा उत्पादन के लिए लागत में दस फीसदी की बढोतरी से हम तेजी के साथ रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होंगे। केंद्रीय सूचना प्रसारण ने कहा कि उन्हें अत्यंत हर्ष है कि वित्त मंत्री ने पहाड़ी और दुर्गम इलाकों पर विशेष ध्यान दिया है। बजट में घोषित पर्वतमाला से हिमाचल प्रदेश सहित पहाड़ी इलाकों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी।? इसके लिए वह वित्तमंत्री सीतारमण को विशेष आभार प्रकट करते हैं।
READ ALSO: India Union Budget 2022: कैसे तैयार होता है बजट, क्यों होता है देश के लिए जरूरी?
अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस बजट में गरीबों और वंचित समाज का विशेष ध्यान रखा गया है। अंत्योदय की भावना को मूर्त रूप देते हुए इस बजट में नल से जल, शौचालय, गरीबों के लिए आवास पर बल दिया जाना स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि किसानों को जैविक खेती की ओर आकर्षित करने और उनकी आय को दोगुना करने के लक्ष्य से खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढावा देने का संकल्प भी दिखता है।
Also Read : Understand Narendra Modi Govt Budget In 22 Points: 22 पॉइंट में 2022 का बजट
अनुराग ठाकुर ने कहा कि एमएसएमई (MSME) क्षेत्र को राहत और स्टार्टअप को बढावा देना भी इसी दिशा में उठाए गए कदम हैं। इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार करने वाले वित्त मंत्री की ओर से पेश बजट का आम जनों ने भी स्वागत किया है और सेंसेक्स ने भी उछाल दर्शाया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.