इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Approval to Launch Corona Vaccine in Market भारत में कोरोना की तीसरी लहर जारी है। प्रतिदिन कोरोना के ढाई लाख मामले आने का सिलसिला लगातार जारी है। हालांकि पिछले दो दिनों से कोरोना के केसों में कमी देखी जा रही है। वहीं मौतों के आंकड़े पर भी एक हद तक लगाम लगी हुई है। इन सब के बीच भारत में बनी दो स्वदेशी वैक्सीन को बाजार में बेचने की मंजूरी मिल गई है।
कोविशील्ड और कोवाक्सिन वैक्सीन की डोज होगी बाजार में उपलब्ध Corona Vaccine
गौरतलब है कि भारत में बनी को-वैक्सीन और कोविशील्ड का कोरोना रोधी टीका केवल सरकार को सप्लाई किया जा रहा था। यही दोनों टीके ही लोगों को लगाए जा रहे थे। देश को कोरोना से मुक्त कराने वाले दोनों स्वदेशी टीकों को अब सरकार ने बाजार में उतारने का मन बना लिया है। जाहिर सी बात है कि हर किसी के जहन में होगा कि टीका बाजार में केमिस्ट से मिल जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं होगा यह टीका अस्पतालों और क्लीनिक से ही हासिल किया जा सकेगा। इसके साथ ही छह महीने के अंतराल पर टीकाकरण का डाटा डीसीजीआई को जमा करना होगा। यही नहीं कोविन ऐप पर भी यह डाटा अपडेट किया जाएगा।
Read More: India’s War Against Corona 12 से 14 साल के बच्चों को लग सकती है मार्च से वैक्सीन
शोधकर्ताओं ने बताया कि आईसीएमआर के एक अध्ययन में पाया गया है कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमितों में महत्वपूर्ण प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया होती है जो न केवल इस स्ट्रेन को बेअसर कर सकती है, बल्कि सबसे प्रचलित डेल्टा वैरिएंट सहित अन्य को भी बेअसर कर सकती है। वहीं कोविशील्ड और को-वैक्सीन के टीके कोरोना संक्रमण पर कारगार साबित हो रहे हैं।
देश में दवाओं पर नियंत्रण रखने वाली संस्था ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने भारत में बनी सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को बाजार में बेचने की हरी झंडी दे दी है। बता दें कि देश में अभी तक 163 करोड़ से अधिक कोरोना डोज दी जा चुकी हैं। इस दौरान दोनों टीकों के बेहतर परिणाम देखने को मिले हैं।
India News (इंडिया न्यूज),MP High Court On Slaughter House: MP हाई कोर्ट ने मंदसौर शहर…
India News (इंडिया न्यूज),Patna University: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से पटना विश्वविद्यालय…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: CM योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ तैयारी की सोमवार को समीक्षा…
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अपने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले BJP युवाओं को आकर्षित करने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…