India News(इंडिया न्यूज), Arjun Modhwadia: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया ने अयोध्या में राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह पर पार्टी के रुख के साथ अन्य कई कारणों का हवाला देते हुए आज (सोमवार) पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
ये भी पढ़ें:- ISRO चीफ सोमनाथ को हुआ था कैंसर, Aditya-L1 की लॉन्चिंग के दौरान लड़ रहे थें जीवन की जंग
असम में हंगामा पैदा करने का प्रयास
पार्टी से इस्तीफा देते हुए गुजरात विधायक ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण अस्वीकार करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की आलोचना की है। साथ ही राहुल गांधी पर “असम में हंगामा पैदा करने का प्रयास” करने का आरोप लगाया। सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- महुआ मोइत्रा को अदालत से एक और झटका, कोर्ट ने उनके इस अनुरोध को ठुकराया
लोगों की भावनाओं को पहुंचाया ठेस
उन्होंने पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे पत्र में कहा कि ”प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमंत्रण को अस्वीकार करके भारत के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। एक पार्टी के रूप में कांग्रेस लोगों की भावनाओं का आकलन करने में विफल रही।” साथ ही उन्होंने कहा कि “जब कांग्रेस पार्टी नेतृत्व ने अयोध्या में बालक राम प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया तो मैंने अपनी असहमति व्यक्त की थी। प्रभु राम सिर्फ हिंदुओं के पूजनीय नहीं हैं, बल्कि वे भारत की आस्था हैं।
ये भी पढ़ें:- चुनावी बांड को लेकर SBI ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख, समय बढ़ाने का किया अनुरोध