Amritpal Singh Row: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पर सख्त कार्रवाई की है। अमृतपाल के दो बॉडीगार्ड्स के हथियारों के लाइसेंस को राज्य पुलिस ने रद्द कर दिया है। जम्मू-कश्मीर से ही इन लाइसेंसों को जारी किया गया था। इसके साथ ही खालिस्तान का समर्थन करने वाले यूट्यूब चैनलों पर भी केंद्र सरकार ने कार्रवाई की है। 6 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया है।
जम्मू-कश्मीर में रामबन और किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि अमृतपाल सिंह के दो बॉडीगार्ड्स के हथियारों के लाइसेंस को रद्द करने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसमें 23 बख्तरबंद पंजाब से रिटायर्ड सैनिक तलविंदर सिंह और 19 सिख रेजिमेंट से रिटायर्ड सैनिक वरिंदर सिंह का नाम शामिल है। पंजाब पुलिस ने वरिंदर सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, खालिस्तान समर्थक भावनाओं को कथित रूप से बढ़ावा देने वाले कुल 6 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने इन यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक करने का अनुरोध किया था। इसकी जानकारी शुक्रवार. 10 मार्च को खुद अधिकारियों ने दी है। सूचना एवं प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने मामले में कहा कि विदेशों से संचालित किए जा रहे छह से आठ यूट्यूब चैनलों को पिछले 10 दिनों के अंदर ब्लॉक क्या गया है।
खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के नव नियुक्त जत्थेदार अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने पंजाब के अजनाला में हाल ही में एक पुलिस थाने पर हमला कर दिया था। जिसे ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को यह कार्रवाई की गई है। अमृतपाल सिंह के समर्थक हथियारों से लैस थे। साथ ही वो लोग अपने एक साथी की रिहाई की भी मांग कर रहे थे। इस मामले को लेकर एक अन्य अधिकारी ने जानकारी दी कि सरकार के अनुरोध पर चैनल को ‘ब्लॉक’ करने के संबंध में यूट्यूब मजह 48 घंटों के अंदर कार्रवाई कर रहा है।
कपूर खानदान की इस बहू ने नशे की हालत में किया ‘वन नाइट स्टैंड’, फिर…
जब ट्रैफिक पुलिस ने इन्हें रोका तो लोगों की गिनती कर पुलिस का बुरा हाल…
India News (इंडिया न्यूज) Dehradun Accident: देहरादून में ओएनजीसी चौक पर 6 की गई जान…
India News (इंडिया न्यूज़),SDM Assault Case: राजस्थान पुलिस ने एसडीएम को थपप्ड मारने के मामले…
गुरु नानक जयंती पर स्वर्ण मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे Parineeti Chopra-Raghav Chadha, खूबसूरत तस्वीर…
India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में नकली पनीर वाली फैक्ट्री का फंडाफोड़…