Army Aircraft Crashes in Gaya
इंडिया न्यूज़, गया:
Army Aircraft Crashes in Gaya गया में आज सेना का माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार हो गया। गनीमत यह रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। सेना के छोटे जहाज में अचानक से तकनीकी खराबी आ गई जिसके चलते पायलटों ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए उसे खेतों के ऊपर ले गए। यहां जहाज क्रैश होकर एक खेतों में जा गिरा। हादसा होते ही ग्रामिणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और जहाज में फंसे दोनों जवानों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
मौके पर पहुंची सेना Army Aircraft Crashes in Gaya
एयरक्राफ्ट बोधगया इलाके के सबदलह बिगहा गांव में एक खेत में गिरने की सूचना मिलते ही आर्मी के जवान मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि एयरक्राफ्ट में तकनीकी खराबी आ गई थी। फिलहाल सेना के जवानों ने एरिया को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया है और जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए सैन्य कर्मी अपने साथ ले गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार Army Aircraft Crashes in Gaya
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार जहाज पहले तो सही उड़ रहा था, लेकिन अचानक से हवा में हिचकौले खाने लगा। फिर कुछ देर हवा में ही घूमता रहा उसके बाद अचानक से जमीन की ओर आते हुए खेतों में जा गिरा। इस दौरान जहाज में से काफी आवाज भी आ रही थी।
Read More: MIG 21 Crash In Rajasthan जैसलमेर के पास वायुसेना का मिग-21 क्रैश, पायलट लापता
Connect With Us: Twitter Facebook