इंडिया न्यूज, श्रीनगर:
Army Helicopter Crash Update जम्मू-कश्मीर में आज हुए सेना के एक हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पायलट की मौत हो गई और उसका साथी यानी सह-पायलट घायल हो गया। उत्तरी कश्मीर में बांदीपुरा जिले के गुरेज के तुलैल इलाके में गुजरान नाले के पास यह दोपहर में यह हादसा हुआ। सूचना के बाद प्रशासन व पुलिस के अफसर बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचे और पायलट व सह-पायलट को हेलिकॉप्टर से बाहर निकाला। पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसके कारण उन्होने दम तोड़ दिया। को-पायलट की हालत फिलहाल स्थिर बताई गई है।
गुरेज के एस डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के अनुसार हादसे के बाद सेना के हेलिकॉप्टर से संपर्क टूट गया था। उधर रक्षा मंत्रालय ने भी पायलट के मारे जाने की पुष्टि की है। कहा कि जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर के बरौम इलाके में एक चीता हेलीकाप्टर क्रेश हो गया है और इसके पायलट की मौत हो गई। मंत्रालय ने कहा कि जहां हादसा हुआ, वहां बर्फ पड़ी है फिर भी सेना व अन्य बचाव दल समय से मौके पर पहुंच गए लेकिन पायलट को बचाया नहीं जा सका।
दुर्घटना का शिकार हुआ चीता हेलिकॉप्टर एलओसी के पास गुरेज सेक्टर में गश्त पर और आशंका है कि उसमें अचानक से तकनीकी खराबी आ गई होगी। हालांकि जांच के बाद ही इसकी पुष्टि होगी। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि बर्फीला इलाका होने की वजह से आपात लैंडिँग नहीं हो सकती थी, जिस कारण पायलट व को-पायलट संपर्क टूटने से पहले हेलीकाप्टर से सुरक्षित निकल गए थे। चॉपर गुजरान नाले में गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया।
Also Read : CDS Helicopter Crash IAF Report खराब मौसम ही था दुर्घटना का कारण
Israel Strikes Damascus: मध्य-पूर्व में इजरायल इस समय 7 मोर्चों पर लड़ रहा है। साथ…
Health Tips: तीन महत्वपूर्ण पोषक तत्व (विटामिन डी, जिंक और फोलेट) पुरुषों की प्रजनन क्षमता…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Tonk SDM Thappad Kand : देवली उनियारा में विधानसभा उपचुनाव में मतदान…
Wayanad Landslides: गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली में केरल के विशेष प्रतिनिधि केवी थॉमस को…
Pinaka Weapon System: भारत ने गुरुवार (14 नवंबर, 2024) को सत्यापन परीक्षणों के एक सेट…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Jaipur Ramkatha: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रसिद्ध कथावाचक…