India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Liquor policy case: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिर से दिल्ली शराब नीति मामले में कोर्ट से पेशी में छूट मांगी है. दिल्ली की राउज एवेन्यू न्यायालय के आदेश के खिलाफ सेशन कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई हो रही है. आप संयोजक की तरफ से वकील रमेश गुप्ता पेश हुए. उन्होंने कहा कि दो रिवीजन याचिका है. वकील ने कहा कि 16 मार्च को अरविंद केजरीवाल को पेश होने का आदेश दिया गया है. उन्हें अदालत से पेशी में छूट देने की गुहार लगाई है.
निचली अदालत में लगाई सुनवाई पर रोक की गुहार
बता दें कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वकील ने कोर्ट में कहा कि समन को दरकिनार करने के मामले में अधिकतम सजा एक महीने की है. इसके बाद कोर्ट ने ईडी से इस पर अपना पक्ष रखने को कहा तब केंद्रीय एजेंसी ने केजरीवाल की याचिका पर जवाब दाखिल करने का समय मांगा है. वहीं केजरीवाल के वकील ने आगे कहा कि जब अदालत में मामले की सुनवाई चल रही है. तब निचली अदालत में हो रही सुनवाई पर अंतरिम रोक लगाई जाए. साथ ही हम सिर्फ शनिवार (16मार्च) को पेशी से छूट मांग रहे है.
ये भी पढ़ें- CAA: पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों पर केजरीवाल का विवादित बयान, अमित शाह ने दिया करारा जवाब
ईडी ने किया केजरीवाल के याचिका का विरोध
बता दें कि, ईडी की तरफ से कोर्ट में पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने केजरीवाल के वकील के दलील का विरोध जताया. उन्होंने कहा कि पहली शिकायत पर बहुत पहले ही कोर्ट ने 16 मार्च की तारीख तय की थी. अब जब भी न्यायालय कोई तारीख तय करता है, तब दिल्ली के मुख्यमंत्री कोई कार्यक्रम उसी तारीख पर रख लेते हैं ताकि वो बच सकें.
ये भी पढ़ें- Sudha Murty Oath: सुधा मुर्ति ने लिया शपथ, पति नारायण मूर्ति भी रहे उपस्थित