India News(इंडिया न्यूज),Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद ईडी जांच को लेकर कई सारे हथकंडे अपना रही है। वहीं इस मामले में ईडी ने केजरीवाल के फोन को अनलॉक करने को लेकर ऐप्पल से अनुरोध किया था जिसके बाद कथित तौर पर ऐप्पल ने अरविंद केजरीवाल के आईफोन को अनलॉक करने के ईडी के अनुरोध को यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया कि, केवल मालिक का पासवर्ड ही डेटा तक पहुंच सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि, फोन को अनलॉक करने के लिए बोलने पर केजरीवाल का दावा है कि वह पासवर्ड भूल गए हैं।
ईडी ने एप्पल से मांगी मदद
जानकारी के लिए बता दें कि, एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में ईडी ने अरविंद केजरीवाल के आईफोन तक पहुंच की मांग करते हुए एप्पल से संपर्क किया है, जिसे ईडी अधिकारियों के उनके आवास पर पहुंचने पर उन्होंने बंद कर दिया था। केजरीवाल ने पासवर्ड का खुलासा नहीं किया है। बता दें कि, एजेंसी ने केजरीवाल के 4 मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं।
ये भी पढ़े:-देश को उस शांत लेकिन मजबूत गरिमा की….,पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के सेवानिवृत होने पर खरगे ने लिखा भावूक संदेश
केजरीवाल के चार फोन किया जब्त
मिली जानकारी के अनुसार, केजरीवाल के खिलाफ पर्सनल कंप्यूटर या डेस्कटॉप जैसे कोई इलेक्ट्रॉनिक सबूत बरामद नहीं होने के कारण, ईडी केजरीवाल सहित चार जब्त किए गए मोबाइल फोन पर ही फोकस कर रहा है।