होम / Rahul Gandhi on BJP ADs: 'इस बार प्रोपेगैंडा के पापा की नहीं गलने वाली दाल,' भाजपा के एड पर राहुल गांधी ने कसा तंज

Rahul Gandhi on BJP ADs: 'इस बार प्रोपेगैंडा के पापा की नहीं गलने वाली दाल,' भाजपा के एड पर राहुल गांधी ने कसा तंज

Raunak Kumar • LAST UPDATED : April 3, 2024, 5:21 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi on BJP ADs: लोकसभा चुनाव 2024 बिगुल बजने के साथ ही राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू ही चूका है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने कई विज्ञापन निकाले है। बीजेपी के ‘वॉर रुकवा दिया’ वाले विज्ञापन को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा है। उन्होंने मंगलवार (2 अप्रैल) को पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि इस बार के इलेक्शन में प्रोपगैंडा के पापा की दाल नहीं गलने वाली है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा की। जिसमें उन्होंने लिखा कि, मुझे यह वीडियो आज एक युवा ने भेजा! अब भ्रम और भय का जाल तोड़ कर सच्चाई सामने आ रही है। उन्होंने आगे लिखा कि, अबकी बार ‘प्रोपेगैंडा के पापा’ की दाल नहीं गलने वाली है। जनता खुद उन्हें आईना दिखाने को तैयार बैठी है।

राहुल गांधी ने साझा किया दूसरा VIDEO

बता दें कि, केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की तरफ से एक्स पोस्ट में जो वीडियो साझा किया गया था। उसमें एक लड़की पीएम मोदी की चुटकी लेते हुए कहती नजर आई। लड़की कहती है कि, “वॉर रुकवा दी…वह हमें नौकरी क्यों नहीं देते हैं? इस युवती से आगे पूछा गया कि परंतु इमेज तो ऐसी ही बन रही है कि पीएम मोदी ने जंग रुकवा दी थी? इस पर लड़की बोली कि अरे, सब प्रोपगैंडा है। इलेक्टोरल का पैसा है, कहीं तो इस्तेमाल होगा। किसी अभिनेता को उठाकर बेटी बना देंगे और कहलवाएंगे कि वॉर रुकवा दिया। पीएम मणिपुर के दंगे क्यों नहीं रुकवाते हैं और लद्दाख की ओर क्यों नहीं देखते हैं?

Manmohan Singh: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत 5 सांसद होंगे रिटायर, राज्यसभा से 49 सांसदों का कार्यकाल खत्म

क्या है बीजेपी का वॉर रुकवा दिया एड?

बात दें कि, यह तो साफ नहीं हो पाया कि पीएम मोदी को लेकर इस लड़की का वीडियो कब और कहां का है। परंतु यह वीडियो भाजपा की उस प्रचार आधारित क्लिप के बाद आया है। जिसमें एक लड़की युद्ध ग्रस्त देश से सुरक्षित भारत लाए जाने के बाद दिखाई गई थी और वह उसका श्रेय नरेंद्र मोदी को देते हुए नजर आई थी। एक मिनट के इस वीडियो को पीएम नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से भी शेयर किया गया था। यूट्यूब पर इस विज्ञापन को साझा करते हुए लिखा गया था कि सभी भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित है, क्योंकि वे ‘मोदी का परिवार’ हैं।

Autonomous Driving Bolero: आनंद महिंद्रा को भा गई ये बोलेरो, सोशल मीडिया पर इंजीनियर को किया धन्यवाद

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT