IndiaNews (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप जड़े हैं। आप ने यहां तक आरोप लगाया कि केजरीवाल को जेल में स्लो डेथ दी जा रही है। दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शनिवार, 20 अप्रैल को कहा कि जेल के भीतर सीएम केजरीवाल की स्लो डेथ की जा रही है। उन्होंने कहा कि हाई शुगर की वजह से वह बार-बार इन्सुलिन की मांग कर रहे हैं, लेकिन यह डिमांड नहीं पूरी की जा रही है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि शुगर लेवल बढ़े रहने से किडनी, लीवर, आंखों और हार्ट पर ऐसा प्रभाव पड़ता है जिसे ठीक नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, ‘आपकी किडनी फेल हो गई तो हो गई, कोई एलजी वीके सक्सेना केजरीवाल को किडनी वापस नहीं दे सकता। ना आप उनका लीवर सही कर सकती हैं। यदि अंधे हो गए तो आप उनकी आंखें वापस नहीं ला सकते हैं। सीधा-सीधा खुल्लम खुल्ला मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि साजिश रची जा रही है कि केजरीवाल की हत्या की जाए। केजरीवाल को स्लो डेथ दी जा रही है। धीरे-धीरे हत्या की जा रही है।’
Doordarshan: दूरदर्शन Logo के कलर में हुआ बदलाव, मचा बवाल, विपक्ष ने भी उठाया सवाल
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कुल मिलाकर अरविंद केजरीवाल को जेल में मारने की बड़ी साजिश है। सभी अंग डैमेज हो जाए। अलग-अलग अंगों में परेशानी हो जाए। जब 2-4 महीने बाद केजरीवाल बाहर निकलें तो कभी किडनी, कभी लिवर और कभी हार्ट का इलाज करवा रहे हों और हमेशा- हमेशा के लिए अस्पताल घूमते रहें और धीरे-धीरे मर जाएं। यह पूरी साजिश है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल बार-बार इन्सुलिन की मांग कर रहे हैं लेकिन जेल प्रशासन उनकी मांग को स्वीकार नहीं कर रहा है।
सौरभ भारद्वाज ने यह स्वीकार किया कि केजरीवाल ने जेल में आम खाया था। हालांकि, उन्होंने कहा कि घर में भी हम शुगर होते हुए मां-बाप को आम खाने के लिए देते हैं और कहते हैं कि इन्सुलिन ले लेना। उन्होंने कहा, ‘आम खाया उन्होंने छह तारीख को, एलजी जी कान खोल के सुन लीजिए। घर के लोग भी आम खाते हैं जिनको डायबिटीज होता है। हम अपने मां-बाप को भी खिलाते हैं, खा लो पापा, एक आम खा लो क्या हो जाएगा, बाद में इन्सुलिन ले लेना। बदतमीजी कर रहे हैं सारे के सारे लोग मारना चाहते हैं।’
Manmohan Singh के निधन के बाद कांग्रेस के एक कदम पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी…
Nitish Kumar Reddy: नीतीश कुमार रेड्डी के शतक ने 2 भारतीय खिलाड़ियों के करियर को…
Mayuri Kango: 90 के दशक में बॉलीवुड में एक बेहतरीन करियर बनाने वाली एक्ट्रेस मयूरी…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक किसान की हत्या कर…
India News(इंडिया न्यूज),Saurabh Sharma Case: सौरभ शर्मा से जुड़े सनसनीखेज मामले में उनके केयरटेकर और…
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने हवाई अड्डे को चीन की ओर से एक उपहार…