होम / Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव फैसले पर अरविंद केजरीवाल का बयान, सुप्रीम कोर्ट का जताया आभार

Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव फैसले पर अरविंद केजरीवाल का बयान, सुप्रीम कोर्ट का जताया आभार

Shanu kumari • LAST UPDATED : February 20, 2024, 4:07 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), Chandigarh Mayor Election:दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज (मंगलवार) चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर फैसले के बाद “लोकतंत्र को बचाने” के लिए सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद दिया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में वोटों की दोबारा गिनती का आदेश दिया है। साथ यह फैसला सुनाया है कि रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा अमान्य किए गए आठ मतपत्र वैध थे।

ये भी पढ़ें- मराठों को 10 फीसदी आरक्षण विधेयक विधानसभा से पारित, जानें क्या है खास

सीएम केजरीवाल का ट्वीट

अदालत ने अपने आदेश में कहा कि ये आठ वोट आप के मेयर पद के उम्मीदवार कुलदीप कुमार के पक्ष में पड़े थे। कोर्ट के इस फैसले के तुरंत बाद सीएम केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करते हुए लिखा कि “इस कठिन समय में लोकतंत्र को बचाने के लिए एससी (सुप्रीम कोर्ट) को धन्यवाद!”

ये भी पढ़ें-सुवेंदु अधिकारी और बृंदा करात को संदेशखाली जाने से रोका, कलकत्ता HC ने दी यात्रा की अनुमति

क्या है मामला

बता दें कि 30 जनवरी को मेयर चुनाव की गिनती के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह ने आठ वोटों को अवैध घोषित कर दिया था। आप के मेयर पद के उम्मीदवार को भाजपा के मनोज सोनकर ने चार वोटों के अंतर से हरा दिया था। आप ने दावा किया था कि भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सदस्य श्री मसीह ने जानबूझकर वोटों को अमान्य कर दिया था।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने जम्मू में की कई परियोजनाओं की शुरुआत, आर्टिकल 370 को बताया विकास में मुख्य बाधक

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.