India News (इंडिया न्यूज़),Asaduddin Owais On UCC: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. सी. आर से मुलाकात की और UCC का विरोध करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि मैं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. सी. आर से मिला, हमने उनसे कहा कि UCC लाने की मांग का आप विरोध करें। तेलंगाना में पिछले 10 साल उनकी सरकार है, यहां पर शांति बहाल है। बता दें संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा और 11 अगस्त तक चलेगा। ऐसे में विपक्ष को डर है कि कहीं बीजेपी UCC बिल को पास ना कर दे।
मैं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. सी. आर से मिला, हमने उनसे कहा कि UCC लाने की मांग का आप विरोध करें। तेलंगाना में पिछले 10 साल उनकी सरकार है, यहां पर शांति बहाल है। तेलंगाना विधानसभा में ही सबसे पहले CAA-NRC के खिलाफ़ प्रस्ताव पास हुआ था। सीएम केसीआर ने हमें आश्वासन दिया है कि वे… pic.twitter.com/JlPSTLKlls
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2023
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा,”मैं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. सी. आर से मिला, हमने उनसे कहा कि UCC लाने की मांग का आप विरोध करें। तेलंगाना में पिछले 10 साल उनकी सरकार है, यहां पर शांति बहाल है। तेलंगाना विधानसभा में ही सबसे पहले CAA-NRC के खिलाफ़ प्रस्ताव पास हुआ था। सीएम केसीआर ने हमें आश्वासन दिया है कि वे UCC का विरोध करेंगे। हम मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी से भी इसका विरोध करने की अपील करेंगे।”
देशभर में पहले से ही UCC के समर्थन और विरोध पर बहस की जंग छिड़ी हुई थी। देश का एक बड़ा वर्ग इसके समर्थन में कानून बनाने की मांग कर रहा है तो वहीं दूसरा वर्ग लगातार इसके विरोध में है। इस बहस को तब सबसे बड़ी मजबूती मिली जब भोपाल में ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने देश में समान नागरिक संहिता को लेकर बड़ा बयान दिया। यहां उन्होंने कहा कि “यूनिफार्म सिविल कोड के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा है। एक घर में दो कानून से घर नहीं चल पाएगा। इसके आगे पीएम ने यह भी कहा था कि भारत के संविधान में भी नागरिक के समान अधिकार की बात की गई है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.