होम / Asaduddin Owaisi: ईदगाह पर फैसले के बाद असदुद्दीन ओवैसी का पीएम मोदी पर तंज, पूजा स्थल कानून को लेकर कही ये बात

Asaduddin Owaisi: ईदगाह पर फैसले के बाद असदुद्दीन ओवैसी का पीएम मोदी पर तंज, पूजा स्थल कानून को लेकर कही ये बात

Mudit Goswami • LAST UPDATED : January 17, 2024, 9:21 am IST

Asaduddin Owaisi: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है।
उन्होंने पूजा स्थल अधिनियम का बचाव करने की बात कही है। ओवैसी ने कहा, जिस दिन पीएम मोदी ये कहते हैं कि वह पूजा स्थल अधिनियम 1991 के साथ खड़े हैं, उस दिन से कोई भी विवाद नहीं होगा।

सांसद ओवैसी ने आगे सवाल पूछते हुए कहा, अगर प्रधानमंत्री ये बात कह देते हैं कि सभी धार्मिक स्थल उन्हीं के होंगे जिनके अधिकार में वे 15 अगस्त, 1947 तक थे, और अब उनमें कोई बदलाव नहीं होगा तो कोई और मुद्दा नहीं उठने वाला है। वह इस बात को क्यों नहीं कह रहे हैं?’

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

मंगलवार (17 जनवरी) को सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया था, जिस पर अदालत की तरफ से रोक लगाई। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ के समक्ष प्रबंधन ट्रस्ट शाही मस्जिद ईदगाह समिति की तरफ से एक याचिका दायर की थी इसमें शाही ईदगाह मस्जिद के लिए एक आयोग की नियुक्ति को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई। वहीं, अदालत ने इस मामले पर अगली सुनवाई के लिए 23 तारीख तय की है।

Also Read:-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.