India News (इंडिया न्यूज), Asaduddin Owaisi: इजरायल हमास के बीच जंग जारी है। 7 अक्टूबर को हमास आतंकियों ने इजरायल पर अचानक बम बरसाए। जिसके बाद से इजरायल लगातार जवाबी कार्रवाई में जुटा है। जिसे लेकर दुनिया के अलग-अलग देशों से बयान आ रहा है। इसी बीच हमारे देश के नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी बयान दिया है।
Asaduddin Owaisi ने कहा कि इजरायल ने फिलिस्तीन की जमीन पर कब्जा कर रखा है। उसे वह जमीन वापस करनी चाहिए। मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि “हमने इस मुद्दे पर प्रस्ताव पास किया है कि इजरायल ने फलस्तीन की जमीन पर जबरन कब्जा किया है। इजरायल को यह जमीन अब वापस करनी चाहिए।
उसे गाजा का पूरा हिस्सा फिलिस्तीन को लौटाना चाहिए। हम इजरायल की ओर से हो रहे हमले की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि इजरायल जिस तरह इस युद्ध में आम नागरिकों को टारगेट करके मार रहा है, वह निंदनीय है। हम इसकी कठोर निंदा करते हैं”
वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा कि “गाजा में एक मानवीय गलियारा खोला जाना चाहिए। अब जब हमारे पास जी20 की अध्यक्षता है तो हम अपील करते हैं और पीएम मोदी से मांग करते हैं कि हमें इस कृत्य की निंदा करनी चाहिए और एक मानवीय गलियारा खोलना चाहिए ताकि गाजा के लोगों को राहत मिल सके।”
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…
India News (इंडिया न्यूज) himchal news: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: महाकुम्भ में इस बार सुंदरता और सुरक्षा का अद्भुत संगम…
Opposition On Amit Shah: लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान डॉ. भीम राव अंबेडकर…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: शुरू होने जा रहे संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025…