India News

Asaduddin Owaisi: इजरायल-फिलिस्तीन मुद्दे पर ओवैसी का बड़ा बयान, पीएम मोदी से की ये अपील

India News (इंडिया न्यूज), Asaduddin Owaisi: इजरायल हमास के बीच जंग जारी है। 7 अक्टूबर को हमास आतंकियों ने इजरायल पर अचानक बम बरसाए। जिसके बाद से इजरायल लगातार जवाबी कार्रवाई में जुटा है। जिसे लेकर दुनिया के अलग-अलग देशों से बयान आ रहा है। इसी बीच हमारे देश के नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी बयान दिया है।

  • युद्ध में आम नागरिकों को किया जा रहा टारगेट
  • गाजा में एक मानवीय गलियारा खोला जाना चाहिए

फलस्तीन की जमीन पर कब्जा

Asaduddin Owaisi ने कहा कि इजरायल ने फिलिस्तीन की जमीन पर कब्जा कर रखा है। उसे वह जमीन वापस करनी चाहिए। मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि “हमने इस मुद्दे पर प्रस्ताव पास किया है कि इजरायल ने फलस्तीन की जमीन पर जबरन कब्जा किया है। इजरायल को यह जमीन अब वापस करनी चाहिए।

उसे गाजा का पूरा हिस्सा फिलिस्तीन को लौटाना चाहिए। हम इजरायल की ओर से हो रहे हमले की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि इजरायल जिस तरह इस युद्ध में आम नागरिकों को टारगेट करके मार रहा है, वह निंदनीय है। हम इसकी कठोर निंदा करते हैं”

प्रधानमंत्री से अपील

वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा कि “गाजा में एक मानवीय गलियारा खोला जाना चाहिए। अब जब हमारे पास जी20 की अध्यक्षता है तो हम अपील करते हैं और पीएम मोदी से मांग करते हैं कि हमें इस कृत्य की निंदा करनी चाहिए और एक मानवीय गलियारा खोलना चाहिए ताकि गाजा के लोगों को राहत मिल सके।”

Also Read:

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Recent Posts