India News (इंडिया न्यूज़), Asaduddin Owaisi: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हरियाणा के नूंह में विध्वंस की निंदा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक तरफ मुसलमानों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है और दूसरी तरफ एक सांसद के घर पर पथराव किया जा रहा है। मैं चार बार का सांसद हूं और हर कुछ दिनों में मेरे घर पर पत्थर फेंके जाते हैं। इसका असर देश का भला नहीं होग। अगर ऐसी ही घटना बीजेपी के किसी बड़े नेता के साथ होती तो क्या प्रतिक्रिया होती।’
उन्होंने बुजडोजर ऐक्शन की निंदा करते हुए कहा कि क्या देश में कोई कानून या अदालत नहीं है? उन्होंने कहा कि यह जहांगीरपुरी मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है जहां उसने कहा था कि कानून की उचित प्रक्रिया का पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “आप पूरानी तारीख को उनको नोटिस देते हो और एक ही दिन में हजारों लोगों को बेघर कर दिया।”
उन्होंने आगे कहा, “अगर प्रधानमंत्री को यहां के मुस्लमानों से मोहब्बत है, तो वो कल (15 अगस्त) लाल किला से ये जो टार्गेटेड वायलेंस किया जा रहा है उसकी निंदा करेंगे।” उन्होंने कहा कि ये बुलडोजर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश में बुलडोजर का इस्तेमाल किए जा रहे हैं, अगर ऐसा है तो कोर्ट क्यों हैं?
गौरतलब है कि हरियाणा के नूंह में 31 जूलाई को हुई संप्रादायिक हिंसा के बाद सरकार ने बुलडोजर ऐक्शन लिया। इस दौरान बुलडोजर द्वारा झुग्गी झोपड़ियों समेत एक होटल को कर्रवाही के तहत विध्वंस किया गया। सरकार की माने तो ये सभी निर्माण अतिक्रमित भूमी पर थे।
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज़),UP News: UP के अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनने…
देश के कई हिस्सों में हिजाब के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए। यहां…
India News (इंडिया न्यूज)Delhi News: तिहाड़ जेल को लेकर सूत्रों की तरफ से बड़ा…
India News (इंडिया न्यूज़),Deepawali 2024: देव दीपावली पर शुक्रवार को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य…
हिंदू परिवार में जन्मे गुरु नानक देव जी के मन में क्यों सिख धर्म स्थापना…
India News (इंडिया न्यूज) UP bulldozer action : राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता उपेंद्र कुशवाहा…