महाअष्टमी को दुर्गा पूजा का मुख्य दिन माना जाता है, इस दिन किए गए टोटके विशेष फलदायी होते है। ये टोटके सौभाग्य लाते हैं। महाष्टमी के दिन महास्नान के बाद मां दुर्गा का षोडशोपचार पूजन किया जाता है इस दिन मिट्टी के नौ कलश रखकर देवी दुर्गा के नौ रूपों का आह्वान किया जाता है। ज्योतिषज्ञान में माना जाता है कि अष्टमी के दिन किए गए ये टोटके दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकते हैं।
1.मां दुर्गा को कमल का फूल अति प्रिय है, महाअष्टमी की रात को मां दुर्गा के मंदिर में जाकर उनकी चरणों में 8 कमल के फूल अर्पित करने से विशेष लाभ होता है। ये टोटका आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी कराएगा।
2.अष्टमी की रात को घर में या दुर्गा मंदिर में जाकर दुर्गा सप्तशती का पाठ करें, इससे घर में सुख-समृद्धि आती है।
3.दुर्गाष्टमी की रात को अपने घर के मुख्य दरवाजे पर गाय के घी का एक दीपक जरूर जलाएं। मान्यता है की इससे सारे ग्रह दोष दूर होते हैं और सौभाग्य बढ़ता है।
4.महाअष्टमी की रात को देवी मंदिर में उन्हें सोलह श्रृंगार अर्पित करने से जीवन की सारी मुसीबतें दूर होती हैं, इससे पति-पत्नी के संबंधों में मजबूती आती है।
5.दुर्गाष्टमी की रात मां दुर्गा को 9 लौंग चढ़ाएं और फिर मां काली के दर्शन करें, ऐसे करने से कर्ज से निजात मिलता है।
ये भी पढ़े- Nariyal Ke Totke: पैसा आते ही हो जाते हैं खत्म, तो अपनाएं ये उपाए
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.