होम / Assam Flood: असम के बाढ़ की चपेट में आए इतने जानवर, 46 की मौत

Assam Flood: असम के बाढ़ की चपेट में आए इतने जानवर, 46 की मौत

Shalu Mishra • LAST UPDATED : July 4, 2024, 12:55 pm IST

India News(इंडिया न्यूज), Assam Flood: असम में बाढ़ का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। आपको बता दें कि इस प्राकृतिक आपदा से न केवल इंसानों का बल्कि जानवरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। बताया जा रहा है कि काजीरंगा नेशनल पार्क में 17 जानवर डूब चुके हैं वहीं 72 जानवरों को बचाया गया है। साथ ही आपको ये भी बता दें कि ये आंकड़ें केवल अंदाजा है असल संख्या इससे अधिक भी हो सकती है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

Hina Khan Cut Hair: कीमोथैरेपी के दौरान हिना ने कटवा दिए बाल, वीडियो में दिखा रोती हुई मां का बुरा हाल

असम के बाढ़ में डूबे कई जानवर 

असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में बाढ़ की स्थिति अभी भी गंभीर है, क्योंकि पार्क के 173 वन शिविर अभी भी बाढ़ से जूझ रहे हैं। काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की फील्ड डायरेक्टर सोनाली घोष ने कहा कि पार्क के अधिकारियों और वन विभाग ने 55 हॉग डियर, दो ऊदबिलाव (बच्चे), दो सांभर, दो स्कॉप्स उल्लू, एक गैंडे का बछड़ा, एक भारतीय खरगोश, एक जंगली बिल्ली को बचाया है।

Hathras Hadsa: धार्मिक आयोजनों में बदइंतजामी से हजारों की गई जान; जानिए हाथरस जैसे कब-कब हुए ऐसे बड़े हादसे

अभी तक हुई हैं इतनी मौतें 

इस बीच, असम में बाढ़ के कारण अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को राज्य में बाढ़ के पानी में डूबने से आठ लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल मिलाकर बाढ़ की स्थिति अभी भी गंभीर है, क्योंकि 29 जिलों में 16.25 लाख से अधिक लोग बाढ़ की दूसरी लहर से प्रभावित हुए हैं। बाढ़ प्रभावित जिले हैं- ग्वालपाड़ा, नागांव, नलबाड़ी, कामरूप, मोरीगांव, डिब्रूगढ़, सोनितपुर, लखीमपुर, दक्षिण सलमारा, धुबरी, जोरहाट, चराईदेव, होजई, करीमगंज, शिवसागर, बोंगाईगांव, बारपेटा, धेमाजी, हैलाकांडी, गोलाघाट, दारंग, बिस्वनाथ, कछार, कामरूप (एम), तिनसुकिया, कार्बी आंगलोंग, चिरांग, कार्बी आंगलोंग पश्चिम, माजुली।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT