संबंधित खबरें
कौन हैं गौतम अडानी की होने वाली बहू? क्यों किया जा रहा इंटरनेट पर इतना सर्च?
गोवा में घूमने का बना रहे हैं प्लान, हो जाएं सावधान, खाली हो सकती है तिजोरी
Muslim Population In India: भारत का एकलौता राज्य जहां 100 में 97 मुसलमान, लेकिन फिर भी इस प्रदेश में नहीं है कोई इस्लाम का नाम लेने वाला तक!
बेटे ने हनीमून पर ऐसा क्या किया कि घर वालों को आ गई पुलिस की फोन, सुन दंग रह गए लोग, पड़ोसी ने खोली सारी पोल
Parade of Planets: इन तारीखों को रात के अंधेरे में देखें आसमान, मिलेगा स्वर्ग का सीधा नजारा, 6 ग्रह मिलकर करेंगे ऐसा कारनामा
775 करोड़ की मालकिन, पीठ पर झोला डालकर पहुंची कुंभ, Viral Video देख हैरानी में पड़ गए लोग
India News (इंडिया न्यूज़), Assembly Election 2023 Result: विधानसभा चुनाव 2023 का मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। इस चुनावी दंगल की शुरुआत सात नवंबर को हुई। वहीं पांच राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम) की चुनाव प्रक्रिया 30 नवंबर को तेलंगाना में मतदान के साथ खत्म हो गई।देश की निगाहें अब आने वाले रिजल्ट पर है। आज ये तय हो जाएगा की किसके सिर पर जीत का सेहरा सजेगा। आज यानि तीन दिसंबर रविवार की रात तक लगभग हर सीट पर हार जीत का फैसला हो जाएगा। गौरतलब हो कि चुनाव आयोग (Election Commission) आज सिर्फ चार राज्यों का परिणाम जारी करेगा। जबकि मिजोरम में चुनाव के नतीजे कल यानी चार दिसंबर को आएंगे।
इन सबके के बीच इन राज्यों में कुछ ऐसी खास सीटें हैं जिस पर सबकी निगाहें टिकी हैं। ये सभी सीटें वीआईपी सीट हैं। जो कि किसी बड़े चेहरे के कारण नहीं बल्कि खास मुकाबले के कारण फेमस है। इन सीटों पर अपने की परिवार के लोग आमने सामने खड़े हैं। किसी सीट पर छोटा भाई अपने बड़े भाई के खिलाफ दंगल में उतारा है तो कहीं पत्नी अपने पति के खिलाफ ताल ठोकती नजर आ रही है। तो चलिए आपको लीए चलते हैं पांच राज्यों के उन विधानसभा सीटों पर जहां मुकाबला बड़ी इंट्रेस्टिंग हो चुका है।
शुरू करते हैं मध्य प्रदेश में कई विधानसभा सीटों से जहां अपने ही अपनों के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे हैं।
1. होशंगाबाद में भाई- भाई आमने सामने
होशंगाबाद विधानसभा सीट पर बीजेपी से चुनाव लड़ रहे सीतारमण शर्मा के सामने उनके बड़े भाई गिरिजाशंकर शर्मा खड़े हैं। गिरिजाशंकर शर्मा कांग्रेस के प्रत्याशी हैं।
2. टिमरनी में चाचा-भतीजा में टक्कर
टिमरनी विधानसभा सीट का मुकाबला भी दिलचस्प है। इन सीटों पर चाचा और भतीजे के बीच जंग जारी है। चाचा संजय शाह बीजेपी से उम्मीदवार हैं, तो वहीं भतीजा अभिजीत शाह कांग्रेस की कमान संभाले हुए हैं।
3. देवतालाब भी खास
देवतालाब विधानसभा सीट पर भी चाचा और भतीजे आमने सामने हैं। चाचा गिरीश गौतम बीजेपी से तो वहीं भतीजा पदमेश गौतम कांग्रेस से।
4. सागर में जेठ और बहू में सियासी जंग
यहां जेठ और बहू के बीच सियासी जंग जारी है। सागर विधानसभा सीट पर जेठ शैलेंद्र जैन को बीजेपी ने टिकट दिया, जबकि बहू निधि जैन को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार चुना है।
5. डबरा सीट पर समधी v/s समधन
डबरा सीट पर समधी और समधन आमने-सामने हैं। यहां समधी सुरेश राजे बीजेपी से जबकि उनकी समधन इमरती देवी कांग्रेस से चुनावी मैदान में खड़R हैं।
1. खेतड़ी में चाचा v/s भतीजी
झुंझुनू की खेतड़ी सीट पर चाचा धर्मपाल गुर्जर बीजेपी से वहीं भतीजी मनीषा कांग्रेस से मुकाबले में हैं।
2. नागौर
यहां चुनावी मुकाबला मिर्धा परिवार से ताल्लुक रखने वाले चाचा और भतीजी में हैं। पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा बीजेपी की कमान संभाले हुई हैं। कांग्रेस के टिकट पर उनके चाचा हरेंद्र मिर्धा खड़े हैं।
3. दांतारामगढ़
दांतारामगढ़ विधानसभा सीट पर पति और पत्नी आमने सामने हैं। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह के बेटे और वर्तमान विधायक वीरेंद्र सिंह यहां कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। वहीं उनके सामने उनकी पत्नी रीता बेनीवाल जेजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं।
4. भादरा
भादरा सीट पर चाचा संजीव बेनीवाल बीजेपी से जबकि उनके भतीजे अजीत बेनीवाल कांग्रेस के टिकट पर एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं।
5. अलवर ग्रामीण
अलवर ग्रामीण विधानसभा सीट पर आमने सामने बाप और बेटी हैं। यहां बीजेपी प्रत्याशी जयराम जाटव के खिलाफ उनकी बेटी मीना कुमारी निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं।
6. धौलपुर
धौलपुर सीट से जीजा-साली मुकाबले में है। धौलपुर सीट से कांग्रेस से शोभा कुमारी कुशवाहा उनके सामने शिव चरण कुशवाहा हैं, जिन्हें बीजेपी ने टिकट दे दिया है।
छत्तीसगढ़ का हाल
1. कोंडागांव (Kondagaon) विधानसभा सीट
यहां के कोंडागांव (Kondagaon) विधानसभा सीट पर कई लोगों की नजरे हैं। सवाल बस एक ही आखिर इस बार ये सीट किसके पाले में जाएगी। इसका जवाब हमें चुनाव के नतीजे आने के बाद ही मिलेगा। यह सीट यहां के बड़े विधानसभा में से एक है। राजनीतिक दृष्टिकोण से कोंडागांव बहुत महत्वपूर्ण है। इस बार चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस की कमान संभाले दो कद्दावर नेता आमने सामने हैं। बता दें कि कांग्रेस ने मोहन मरकाम (Mohan Markam) को तो वहीं बीजेपी उनके सामने लता उसेंडी (Lata Usendi) को मैदान में उतारा है। यहां कि राजनीतिक गणित भी बहुत दिलचस्प हैं। जानते हैं उसके बारे में।
2. पाटन में चाचा V/S भतीजा
छत्तीसगढ़ की सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में से एक हैं पाटन विधानसभा क्षेत्र। यहां से चाचा और भतीजे के बीच कड़ा मुकाबला जारी है। यहां से प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल के सामने बीजेपी ने सांसद विजय बघेल खड़े हैं जबकि विजय बघेल रिश्ते में भूपेश बघेल के भतीजे हैं।
ये भी पढ़ें
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.