India News (इंडिया न्यूज), Assembly Election: चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों के चुनाव की आज घोषणा कर दी गई है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम और छत्तीसगढ़ में चुनाव को लगभग एक से दो महीनों के बीच का समय बचा है। वहीं इन चुनावों को लेकर सभी दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है। लगभग सभी दल चुनावों की तारीखों को लेकर पॉजिटिव बात कह रहे है।
5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा ने कहा कि बीजेपी मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। बूथ से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी म.प्र., छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम में भी सरकार बनाने में कामयाब होगी। कांग्रेस पर लोगों को विश्वास नहीं है।”
5 राज्यों में विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि जनता अपना निर्णय सुनाने के लिए उतारू है। पूरी पार्टी मुस्तैदी से चुनाव मैदान में तैयार खड़ी है। मुझे पूरा विश्वास है कि जो पिछले 25-30 साल में नहीं हुआ वो इस बार होगा और कांग्रेस राजस्थान में फिर से सरकार बनाएगी।
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, “हम तैयार हैं और पांचों राज्यों में जीत हासिल करेंगे। सबसे बड़ी बात ये है कि हमारे प्रमुख विपक्षी(भाजपा) के अंदर घबराहट है… हवा बदल गई है। देश बदलाव चाहता है, इसलिए देश कह रहा है कि भारत जोड़ेगा INDIA जीतेगा।”
तेलंगाना विधानसभा चुनाव की घोषणा पर भाजपा नेता जी. किशन रेड्डी ने कहा, “मेरा पूरा विश्वास है कि तेलंगाना में KCR-BRS की सरकार जाएगी और PM मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार आएगी। राज्य में कांग्रेस पार्टी तीसरे स्थान पर रहेगी। तेलंगाना में आम जनता और सभी वर्ग जो बदलाव चाहते हैं वह भाजपा के द्वारा ही होंगे। आम जनता भी यही चाहती है, इसलिए हम आने वाले समय में एक स्थिर सरकार बनाने का प्रयास कर रहे हैं।”
बता दें कि पांच राज्यों के अंदर राजस्थान में 23 नवंबर, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, तेलंगाना में 30 नवंबर, मिजोरम में 7 नवंबर और छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान किया जाएगा। वहीं, सभी राज्यों के चुनावों का परिणाम 3 दिसंबर को आएगा।
यह भी पढ़े:-
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…