इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Assembly Election Dates Announced चुनाव आयोग ने शनिवार को दोपहर बाद 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित की। पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में 7 चरणों में चुनाव होगा। शुरूआत की बात की जाए तो 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश से होगी। वहीं पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी, मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होगा। आयोग ने बताया कि मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।
चुनावों के नतीजे 10 मार्च को घोषित होंगे Assembly Election Dates Announced
Assembly Election Dates Announced मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि कोरोना के बीच 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में सख्त प्रोटोकॉल होगा। 15 जनवरी तक किसी भी तरह का रोड शो, रैली, पद यात्रा निकालने या नुक्कड़ सभा पर पूरी तरह से पाबंदी होगी। वर्चुअल रैली के जरिए ही पार्टियों को चुनाव प्रचार की इजाजत होगी। विजेता पार्टियां जीत के बाद भी विजय जुलूस नहीं निकाल पाएंगी।
जानें इतनी सीटों पर है चुनाव Assembly Election Dates Announced
Assembly Election Dates Announced मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने देश के 5 राज्यों की 690 विधानसभाओं में चुनाव होंगे जिसमें 18.34 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। वहीं 24.9 लाख युवा मतदाता पहली बार अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे। कोरोना के बीच चुनाव कराने के लिए नए प्रोटोकॉल लागू किए जाएंगे। सभी चुनाव कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होगी। जिन्हें जरूरत होगी, उन्हें प्रिकॉशन डोज भी लगाई जाएगी। वहीं चुनाव आयोग ने करीब डेढ़ हजार मतदान केंद्र ऐसे बनाए हैं जहां पूरा स्टाफ ही महिला कर्मचारियों का होगा। चुनावों को शांतिपूर्वक कराने की जिम्मेदारी 900 ऑब्जर्वर के कंधों पर होगी। वहीं हर मतदान केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग का एक डॉक्टर नियुक्त होगा जो कि कोविड नोडल अधिकारी होगा।
विधानसभा चुनाव के ये हैं 7 चरण Assembly Election Dates Announced
पहला चरण: 10 फरवरी
उत्तर प्रदेश
दूसरा चरण: 14 फरवरी
उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा Assembly Election Dates Announced
तीसरा चरण: 20 फरवरी
उत्तर प्रदेश
चौथा चरण: 23 फरवरी
उत्तर प्रदेश
पांचवां चरण: 27 फरवरी
उत्तर प्रदेश और मणिपुर
छठा चरण: 3 मार्च
उत्तर प्रदेश और मणिपुर
सातवां चरण: 7 मार्च
उत्तर प्रदेश
सभी राजनीतिक दलों के लिए ये रहेगी गाइडलाइंस Assembly Election Dates Announced
1- उम्मीदवारों को अपना आपराधिक इतिहास बताना होगा।
2. सभी कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी करानी होगी।
3. गोवा और मणिपुर में यह खर्च सीमा 28 लाख रुपए होगी।
4. पंजाब, यूपी और उत्तराखंड में 40 लाख रुपए हर उम्मीदवार खर्च कर पाएगा।
Connect With Us: Twitter Facebook