होम / देश / Election Results 2023 Live: 'कट्टर कहते मर जा मोदी, देश कहता है मत जा मोदी', पूर्वोत्तर में जीत के बाद PM मोदी

Election Results 2023 Live: 'कट्टर कहते मर जा मोदी, देश कहता है मत जा मोदी', पूर्वोत्तर में जीत के बाद PM मोदी

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : March 2, 2023, 8:51 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Election Results 2023 Live: 'कट्टर कहते मर जा मोदी, देश कहता है मत जा मोदी', पूर्वोत्तर में जीत के बाद PM मोदी

PM Modi Speech

PM Modi Speech: पूर्वोत्तर विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर भारतीय जनता पार्टी जीत का जश्न मना रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से टार्च जलवाकर पूर्वोत्तर खासकर के त्रिपुरा के लोगों का धन्यवाद किया है।

20:53- केरल में भी बीजेपी गठबंधन की सरकार बनेगी- PM

प्रधानमंत्री ने कहा, “कांग्रेस और लेफ्ट साथ मिलकर केरल को लूट रहे हैं। आने वाले वर्षों में भी पूर्वोत्तर की तरह केरल में भी बीजेपी गठबंधन की सरकार बनेगी। नॉर्थ ईस्ट की विजय ने बाकी देश के कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भर दी है। जनता बार बार भाजपा पर भरोसा जता रही है.। हमे सभी को साथ लेकर चलना है। आजादी के इस अमृतकाल में सभी के प्रयास आवश्यक हैं। दोगुनी ताकत से राष्ट्र निर्माण में जुड़े।”

20:51- इन चुनावों में हमने बड़ा परिवर्तन देखा- PM मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “पहले त्रिपुरा में ये हाल था कि एक पार्टी के अलावा दूसरी पार्टी का एक झंडा तक नहीं लगाया जा सकता था। अगर किसी ने लगाने की कोशिश की तो उसे लहूलुहान कर दिया जाता था। इस बार इन चुनावों में हमने कितना बड़ा परिवर्तन देखा है। अब हम नई दिशा पर चल पड़ा हुआ पूर्वोत्तर देख रहे है।”

20:50- कांग्रेस पर साधा निशाना

पीएम ने कहा, “कुछ लोग बेइमानी भी कट्टरता से करते हैं। आज के चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस ने छोटा के प्रति अपनी नफरत को फिर जगजाहिर कर दिया। कांग्रेस कह रही है कि ये तो छोटे राज्य हैं। इनके नतीजे उतने मायने नहीं रखते। जब दिल में ही भारत को जोड़ने की बात ना हो। ऐसे बोल निकलते हैं। ये इन राज्यों के लोगों का अपमान है। जनमत का अपमान है। इस मानसिकता ने देश का बहुत नुकसान किया है। जब गरीब के लिए शौचालय बनाए, कांग्रेस ने उसे भी छोटा काम बताया।”

20:43- ये कहते ‘मर जा मोदी’, देश कहता ‘मत जा मोदी’- PM

उन्होंने कहा, “ऐसे समय में कुछ लोग मोदी की कब्र खोदने में ख्वाहिश कर रहे हैं। लेकिन जहां मौका पड़ता है कमल खिलता ही जा रहा है… खिलता ही जा रहा है। कुछ लोग कट्टर की पहचान में लगे हुए हैं। वह हर काम बेइमानी भी कट्टरता से करते हैं। ये कट्टर लोग कहते हैं ‘मर जा मोदी’, देश कहता है ‘मत जा मोदी”

20:39- नॉर्थ ईस्ट न ही दिल्ली से दूर है और न ही दिल से- PM 

उन्होंने कहा, “यह चुनाव दिलों की दूरी समाप्त होने के साथ नई सोच का प्रतिबिंब है। अब नॉर्थ ईस्ट न ही दिल्ली से दूर है और न ही दिल से दूर। यह नया युग और नया इतिहास रचे जाने का पल है। चुनाव जीतने से ज्यादा मुझे संतोष है कि PM के कार्यकाल में बार-बार नॉर्थ ईस्ट जाकर के लोगों के दिलों को जीता। हमारे कुछ शुभचिंतक भी हैं जिन्हें इससे तकलीफ है कि आखिर भाजपा के जीतने का राज़ क्या है? अभी तक के परिणाम तक मैंने टीवी तो नहीं देखी और यह भी नहीं देखा कि EVM को गाली पड़नी शुरू हुई है या नहीं।”

20:34- जनता ने हमें और हमारे सहयोगियों को आशीर्वाद दिया-PM

पीएम मोदी ने कहा, “जनता ने हमें और हमारे सहयोगियों को आशीर्वाद दिया है। आम जनता को नमन करने का एक और अवसर आया है। आज के नतीजे यह दिखाते हैं कि भारत में लोकतंत्र और लोकतांत्रिक व्यस्था पर विश्वास मजबूत हुआ है।”

20:31- पूर्वोत्तर के नागरिकों का किया सम्मान

पीएम मोदी ने कहा, “आपने जो मोबाइल फोन के माध्यम से प्रकाश फैलाया है, ये पूर्वोत्तर के नागरिकों का सम्मान है, पूर्वोत्तर की देशभक्ति का सम्मान है, प्रगति के रास्ते पर जाने का सम्मान है। ये प्रकाश उनके सम्मान में है, उनके गौरव में है. आप सभी का मैं धन्यवाद करता हूं।”

20:27-बीते वर्षों अनेक अवसरों का साक्षी बना बीजेपी मुख्यालय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “बीते वर्षों में भाजपा मुख्यालय ऐसे अनेक अवसरों का साक्षी बना है, आज हमारे लिए जनता को विनम्रता से नमन करने का एक और अवसर आया है। मैं त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड की जनता का सिर झुकाकर आभार व्यक्त करता हूं। इन राज्यों की जनता ने हमारे साथी सहयोगियों को भरपूर आशीर्वाद दिया है। दिल्ली में भाजपा के लिए कार्य करना कठिन नहीं है लेकिन नॉर्थ ईस्ट में हमारे कार्यकर्ताओं ने दोगुनी मेहनत की है, उनके मेहनत की मैं सराहना करता हूं और धन्यवाद करता हूं।”

20:20- Assembly Election Result:पीएम मोदी का संबोधन शुरू

पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में नॉर्थ ईस्ट के लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, “नॉर्थ ईस्ट के लोगों का अभिनंदन। मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं। बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी बधाई। आज के नतीजे आगे के लिए संदेश है।”

Also Read: त्रिपुरा में बीजेपी की वापसी पर पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं का जताया आभार, थोड़ी देर में करेंगे संबोधित

Tags:

pm modi speech

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT