India News (इंडिया न्यूज़), Assembly Election Results 2023: चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित करने से पहले मतगणना जारी है। जैसे-जैसे मतगणना का क्रम आगे बड़ रहा है, वैसे-वैसे कई राज्यों से चौकाने वाले रुझान सामने आ रहे है। इन रुझानों ने एग्जिट पोल और कई सर्वों के आकड़ों को उलटकर रख दिया है। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में रुझानों की माने तो यहां कांग्रेस कई सीटों से पीछे चल रही है। तेंलगाना में कांग्रेस की लगभग सरकार आ रही है।
इसी बीच मध्य-भारत के राज्यों में विधानसभा चुनाव में आ रहे कांग्रेस के निराशाजन रुझानों को लेकर कांग्रेस के ही नेता ने बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने अपनी ही पार्टी पर सनातन के अपमान को लेकर कटाक्ष किया है। उन्होंने राज्यों में आ रहे चुनाव परिणामों को देखते हुए अपने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “सनातन का श्राप ले डूबा है” बता दें कि कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद अक्सर अपनी ही पार्टी के नेताओं पर तंज कसते रहते हैं, लेकिन रुझानों के दौरान इस तरह का बयान आना चौकाने वाली बात है।
मालूम हो कि हाल में विपक्षी गठबंधन की DMK पार्टी के नेता उदयनिधि स्टलिन ने सनातन धर्म को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने इस दौरान सनतन धर्म को खत्म करने की बात करते हुए, इसकी तुलना डेंगू और कोरोना जैसी महामारी से की। यहीं नहीं, DMK के अन्य नेता ने सनातन को HIV बिमारी बताया था।
चुनाव आयोग द्वारा जारी रुझानों के अनुसार, मध्यप्रदेश में बीजेपी पूर्णबहुत के साथ सरकार में आ रही है। यहां BJP 158 सीटों से आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस 69 सीटों में आगे है। साथ ही राजस्थाम में भी बीजेपी कांग्रेस से आगे है। यहां BJP 114 सीटों में आगे है। हालांकि फिलहाल, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच टक्कर दिख रही है। लेकिन यहां भी बीजेपी 55 सीटों से आगे है। वहीं कांग्रेस ने 33 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है।
ये भी पढ़े-
वीडियो में देखा जा सकता है कि बर्थडे बॉय द्वारा कार के बोनट पर केक…
India News(इंडिया न्यूज) UP News: गोरखपुर से मारपीट का मामला सामने आया है। यहां जिले…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: सुप्रीम कोर्ट ने राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के हालात और…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार की राजनीति में सोमवार को तब हलचल मच…
ये मामला जामा मस्जिद के सर्वे के बाद से वहां पर हिंसा शुरू हुई है।…
India News (इंडिया न्यूज़),UP: यूपी के संभल में धार्मिक स्थल पर हुई हिंसा के मामले में…