संबंधित खबरें
Mahakumbh 2025: जब अपनी 'मां' से मिलते हैं नागा साधु, क्यों बदल जाता है उनका भयानक रूप? हैरान कर देखा इसके पीछे का रहस्य
मां का मंगलसूत्र बेचकर ये बेचारा बेटा पहुंचा RTO दफ्तर, अधिकारियों की आखों में आ गए आंसू, 'कृष्ण' बनकर पलट दी 'सुदामा' की जिंदगी
सुभाष चंद्र बोस को घोषित करें ‘राष्ट्रपुत्र’, ओडिशा हाईकोर्ट में दायर हुई याचिका पर जज ने क्या कहा?
अधकटी लाशों के मातम से ठीक पहले 'चायवाला' कैसे बना था यमराज? लीक हो गई सारी चालबाजी, मिल गया 13 गंदी मौतों का गुनहगार
रक्षा करने वाला पुलिसकर्मी गर्लफ्रेंड के लिए कैसे बन गया हैवान? नहर में अर्ध नग्न हालत में मिली लाश…पूरा केस सुनकर कांप जाएगा कलेजा
जनवरी में ही क्यों सता रही गर्मी? कंपकंपाती ठंड से मिल गया छुटकारा या पलट कर डंसेगी सर्दी, मौसम विभाग ने दे दिया बड़ा अपडेट
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Assembly Elections 2022 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग से मणिपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, इतने दशकों तक जिन लोगों ने मणिपुर में विकास का पहिया रोककर इस राज्य को पीछे धकेल दिया है, मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार यहां की जनता ऐसे लोगों को प्रदेश जिम्मेदारी नहीं सौंपेगी। पीएम ने कहा इस बार मणिपुर में बीजेपी की सरकार बनेगी और राज्य में एम्स की स्थापना की जाएगी।
Also Read : Manipur Elections 2022 Update : मणिपुर में मतदान की रफ्तार तेज, 5 बजे तक 78.03 फीसद हुई वोटिंग
पीएम मोदी ने चुनावी सभा के दौरान मणिपुर में सत्तारूढ़ रही पहले की सरकारों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य में सत्ता पर काबिज रही पूर्व की सरकारें इस मुगालते यानी गलतफहमी में थीं यहां की जनता के पास कोई विकल्प नहीं है? विपक्षी दलों के लिए मणिपुर भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया था। कांग्रेस पर मोदी ने राज्य में विकास न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मणिपुर में शांति कायम रखने के बजाय राज्य में अलगाववाद को बढ़ावा दिया। उसने लोगों को आपस में बांटने की साजिशें रचीं। पीएम ने सभा में मौजूद जनता से इस तरह के राजनीतिक दलों से हमेशा सावधान रहने को कहा।
पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी के अभियानों से कांग्रेस की नींद उड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि पहले इस राज्य में ऐसी सरकारें रहीं जिन्होंने मणिपुर को आपराधिक वारदातों में जकड़कर रख दिया था, लेकिन जब से एनडीए यहां सरकार है जब से इस तरह की चीजों से राज्य की जनता को राहत मिली है।
राज्य आज पूरे भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय ट्रेड और निर्यात का गेट वे बन रहा है। बीजेपी सरकार ने गो टू विलेज और गो टू हिल्स जैसे जोड़ने वाले अभियान चलाए हैं और ऐसे अभियान विपक्षियों की साजिशें तोड़ रहे हैं। इससे कांग्रेस की बांटो व राज करो की नीति खत्म हो रही है। इससे कांग्रेस वैसे ही धवस्त हो रही है।
मोदी ने सभा में मौजूद लोगों से पांच मार्च को भी सोमवार की तरह बड़ी संख्या में वोट बीजेपी के लिए डालने की अपील की। गौरतलब है कि सोमवार को मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान था और इस दौरान शाम तक 78 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। मोदी ने यह भी कहा कि मणिपुर हमेशा से भारत की अखंडता और एकता का प्रतिनिधित्व करता रहा है।
आजादी की जंग में यहां के कई लोगों ने अपना बलिदान दिया था। कांग्रेसी इन बलिदानियों को और यहां के इतिहास को भूल चुके हैं। पार्टी के नेताओं ने नेताजी को कभी सच्चे मन से श्रद्धाजंलि तक नहीं दी। पीएम ने जनता से कहा कि दूसरे चरण में मणिपुर के विकास व शांति के लिए वोट डालें। आप लोगों के हाथों में राज्य का विकास है।
Also Read : PM Modi in Barabanki UP: भाजपा में परिवारवाद, भ्रष्टाचार और माफियावाद से दूर रहेगा यूपी : पीएम
Also Read : UP Assembly Poll 2022 तीसरे चरण के लिए वोटिंग आज, सुबह 7 से मतदान शुरू
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.