India News (इंडिया न्यूज), Assembly Elections 2023: इस महीने में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है। वहीं अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी भी शुरु हो गई है। जिसकी लिए सत्तारुढ़ बीजेपी खिलाफ सारी विपक्षी पार्टियों ने गठबंधन बनाया है। जिसका नाम ‘इंडिया’ रखा गया है। इस गठबंधन में कुल 26 पार्टियों ने अपना समर्थन दिया है। यह सारी पार्टी 2024 में बीजेपी के खिलाफ मैदान में उतरेगी। लेकिन उससे पहले पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान इस गठबंधन में एकजुटता नजर नहीं आ रही है।
मध्यप्रदेश में सीट बटवारो को लेकर समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने अपना गुस्सा जाहिर किया था। उसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अब जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी गठबंधन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम सब एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं।
दरअसल, नेशनल कॉन्फ्रेंस के वाइस प्रेसिडेंट उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ”गठबंधन विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग के लिए नहीं करना था तो पहले से साफ कर देना चाहिए। मीटिंग में बार-बार बात उठी कि क्या विधानसभा चुनाव में गठजोड़ होगा। इसको लेकर फैसला नहीं किया गया। इसका नतीजा है कि मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में गठबंधन ‘इंडिया’ की पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस का कहना है कि गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए हुआ है। ऐसा है तो कारगिल में जो हुआ उसका क्रेडिट गठबंधन इंडिया को क्यों दिया गया। मेरा मानना है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म होते हीं खटास को दूर करें ताकि लोकसभा चुनाव में हमारा प्रदर्शन बेहतर हो सके।
वहीं गठबंधन को लेकर कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने रविवार (5 नवंबर) को पार्टी की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि ”लोकसभा चुनाव को लेकर 27-28 पार्टी ने एकजुट होने का निर्णय लिया है। अभी हम पांच राज्यों के चुनाव में काफी व्यस्त हैं। Assembly Elections 2023 खत्म होते ही एक बार फिर से हम जुट जाएंगे।” बता दें कि अखिलेश यादव की ओर से लगातार कांग्रेस पर गठबंधन को धोखा देने का आरोप लगाया गया है।
Also Read:-
India Russia Friendship: रूस और भारत के बीच संबंध हमेशा से बहुत अच्छे रहे हैं।…
Kaal Bhairav Jayanti 2024: काल भैरव जयंती पर काल भैरव की विधि-विधान से पूजा की…
PM Modi Guyana Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना दौरे पर हैं। जहां उन्हेंने…
Horoscope 22 November 2024: 22 नवंबर का राशिफल वृष, मिथुन और वृश्चिक राशि के लिए…
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…