इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (At Azad’s House) : आजाद के घर पर आज जी-23 नेताओं की मीटिंग हुई। वही कल कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सीडब्ल्यूसी की बैठक होगी। जिसमें पार्टी के अगले अध्यक्ष के चुनाव की तारीखे निश्चित की जाएगी। इससे पहले कांग्रेस पार्टी से त्याग पत्र दे चुके गुलाम नबी आजाद के आवास पर जी-23 ग्रुप के मेंबर्स की बैठक हुई। जानकारी के अनुसार, आजाद ने शुक्रवार को कांग्रेस से त्याग पत्र देकर 51 साल पुराने रिश्ते को खत्म कर दिया।
गुलाम नबी आजाद के त्याग पत्र से एक दिन बाद जी-23 सदस्यों ने आजाद के आवास पर मीटिंग की है। मिली जानकारी के अनुसार यह बैठक आजाद के पहल पर की गई। हालांकि इस बैठक में किस मुद्दे पर बात हुई यह पता नहीं लग पाया है। कल यानी रविवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होनी है जिसमें, कांग्रेस ने अगले अध्यक्ष के चुनाव की तारीख का ऐलान होना है।
इससे पहले आजाद ने शुक्रवार को सोनिया गांधी को लिखे पांच पन्नों का पत्र भेजकर त्याग पत्र दिया। उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं की तीखी आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया था कि सोनिया गांधी नाममात्र की अध्यक्ष हैं, जबकि सारे फैसले राहुल गांधी और उनके पीए-गार्ड ले रहे हैं। आजाद के आरोपों पर कांग्रेस नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी और उन पर निजी हमले किए।
कांग्रेस पार्टी के लिए 28 अगस्त का दिन काफी अहम है। साल 2019 लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद की कुर्सी छोड़ दी थी। उसके बाद से उन्हें मनाने के लाख दावे किए गए लेकिन, उन्होने अध्यक्ष पर फिर आना स्वीकार नहीं किया है। सूत्रों के अनुसार, राहुल अभी भी ना पर अडिग हैं। ऐसे में कल होने वाली बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की तारीफ पर फैसला लिया जा सकता है। कांग्रेस नेताओं ने अपने बयानों से साफ किया है कि वो गांधी फैमिली से बाहर किसी को अध्यक्ष नहीं बनाना चाहते। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी पार्टी के नेताओं की इकलौती चॉइस है। उन्हें हां बोलना ही होगा।
उधर, कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से एक दिन पहले आजाद के घर पर जी-23 मेंबर्स का जुटना कांग्रेस पार्टी के लिए अच्छा संकेत नहीं है। आजाद के बुलावे पर असंतुष्ट ग्रुप बैठक के लिए एकत्रित हुआ है। यह पता नहीं लग सका है कि बैठक में किस बात पर बात होनी है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि आजाद अब जम्मू कश्मीर की राजनीति पर ध्यान फोकस करना चाहते हैं। ताकि वह जम्मू कश्मीर के चुनाव में अहम भूमिका निभा सकें।
ये भी पढ़ें : कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से गुलाम नबी आजाद ने दिया इस्तीफा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.