संबंधित खबरें
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम मोदी से Manmohan Singh के लिए क्या मांग लिया ? सुन दंग रह गए लोग
'वह मेरे मित्र, दार्शनिक और…'सोनिया गांधी ने Manmohan Singh को याद करते हुए कही ये बात, भावुक हो गए लोग
खुल गई उस रात की काली राज! निकिता ने ऐसा क्या कहा था कि सुन टूट गया था अतुल, डिटेल जान पुलिस का भी ठनका माथा
संयोगों के शहंशाह मनमोहन सिंह ने बदला भारत
पिता की तरह गुणी हैं मनमोहन सिंह की तीनों बेटियां, कर चुकी हैं ऐसे बड़े-बड़े कारनामे, सुनकर नहीं होगा यकीन
कौन हैं Manmohan Singh की पत्नी गुरशरण कौर? रुला देगी पति के प्रति समर्पण की कहानी
इंडिया न्यूज, अगरतला, (At The Indo-Bangladesh Border) : भारत-बांग्लादेश सीमा पर आतंकवादियों के हमले में एक जवान शहीद हो गया। मिली जानकारी के अनुसार त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर शुक्रवार सुबह आतंकवादियों ने बीएसएफ के जवानों पर घात लगाकर हमला कर दिया। जिससे एक जवान घायल हो गया और चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक बीएसएफ जवान का नाम 53 वर्षीय गिरिजेश कुमार उड्डेय बताया गया है। उदय बीएसएफ की 145वीं बटालियन में हवलदार थे।
हमले में घायल गिरिजेश कुमार उड्डेय को इलाज के लिए अगरतला स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सा के दौरान जवान की मौत हो गई। जवान के शरीर के कई हिस्सों में चार गोलियां लगीं थी। जिससे मौत हो गई।
इस बीच जानकारी मिली है कि हमला एनएलएफटी के बिस्वा मोहन देबबर्मा समूह ने किया था। मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ टीम क्षेत्र में शुक्रवार सुबह तलाशी अभियान चला रही थी। तभी उत्तरी त्रिपुरा जिले के आनंदबाजार थाना क्षेत्र के शिमनापुर सीमा चौकी (बीओपी) में तैनात बीएसएफ के जवानों पर उग्रवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जब बीएसएफ जवानों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की तो आतंकवादी बांग्लादेश में अपने ठिकाने की ओर भाग गए।
दूसरी ओर इस मामले की जानकारी मिलते ही उत्तर त्रिपुरा जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एक बड़ी पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। वहीं बीएसएफ के डीआईजी भी हेलीकॉप्टर से घटना स्थल पर पहुंचे। बीएसएफ के जवानों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दी है। तलाशी के दौरान फिलहाल जवानों को कोई सफलता नहीं मिली है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.