इंडिया न्यूज, जयपुर:
राजस्थान में तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। जोधपुर में दो समुदायों के बीच झड़पों के बाद अब भीलवाड़ा (Bhilwara) में दो समुदायों दो समुदायों (two communities) के बीच टकराव की खबर है। जानकारी के अनुसार कल रात एक समुदाय के दो युवकों पर हमला हुआ है, जिसके तनाव का माहौल है। उन युवकों की बाइक में भी आग लगा दिए जाने की सूचना है।

धरने पर बैठे पीड़ित पक्ष के लोग, युवकों की हालत स्थिर

वारदात को लेकर पीड़ित पक्ष के लोगों में गुस्सा है और वे भीलवाड़ा (Bhilwara) के सांगानेर में धरने पर बैठ गए हैं। उनकी मांग है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तार किया जाए। हालात को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जिन युवकों पर हमला किया गय है उनकी हालत खतरे से बाहर है। अब तक वारदात के कारणों का पता नहीं चला है।

जानिए जोधपुर में इसी सप्ताह क्या हुआ था

गौरतलब है कि इससे पहले राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में हिंसा हुई थी। शहर में छह मई तक कर्फ्यू लागू है। इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। ईद की पूर्व संध्या पर शहर के जालोरी गेट चौराहे पर स्थित बालमुकंद बिस्सा सर्किल पर भगवा झंडा लगा था जिसे किसी ने हटा दिया था। इसी को लेकर दो समुदाय भिड़ गए थे और एक दूसरे पर भारी पथराव किया गया  जिसमें कई लोग जख्मी हो गए थे। मामले में अब तक 141 लोगों को पुलिस अरेस्ट कर चुकी है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें :  Jodhpur News लाउडस्पीकर व झंडे पर हंगामा, पुलिस ने भंजी लाठियां

यह भी पढ़ें:  Maharashtra Loudspeaker Controversy: मनसे ने शिवसेना भवन पर किया हनुमान चालीसा का पाठ

यह भी पढ़ें :  Khargone Violence 25वें दिन कर्फ्यू व अन्य प्रतिबंध खत्म

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube